v
थाना तेजाजी नगर, राजेन्द्र
नगर, लसूड़िया
एवं तुकोगंज में आरोपी के विरूद्ध दर्ज हैं प्रकरण, लम्बे
समय से चल रहा था फरार।
v
सेटेलाईट वैली कॉलोनी तेजाजी नगर, प्रिन्सेस
इस्टेट लसूड़िया, पुलक सिटी टाउनशिप राजेन्द्र नगर में प्लाट क्रेताओं
से रुपये लेकर नही दिया था स्वामित्व।
v प्रदेश
की राजधानी भोपाल, तथा देश की राजधानी दिल्ली, में
काटी आरोपी ने ज्यादातर फरारी।
इंदौर- दिनांक 16 जुलाई 2020-
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा द्वारा भूमाफिया अभियान के तहत दर्ज प्रकरणों
में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया
है। पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा लम्बे समय
से चल रहे फरार भूमाफिया एवं इनामी बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक
मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच को कार्यवाही करने के
लिये निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा)
श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा फरार व उद्घोषित ईनामी भूमाफियाओं की धरपकड़ करने हेतु
क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने हेतु
दिशा निर्देशदिये गये थे।
क्राईम ब्रांच की टीम को फरार भूमाफियाओं की पतासाजी
के दौरान यह विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि भूमाफिया अरुण डागरिया वर्तमान में
दिल्ली में फरारी काट रहा है सूचना पर तत्काल एक टीम कोे दिल्ली रवाना किया गया
जिसने पतासाजी कर भूमाफिया आरोपी अरुण डागरिया पिता नेमीचंद डागरिया निवासी 6/3
न्यू पलासिया थाना तुकोगंज इन्दौर को, महिपालपुर क्षेत्र दिल्ली
से हिरासत में लिया गया तथा इन्दौर आकर, आरोपी को थाना तेजाजी नगर
जिला इन्दौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 440/2019 धारा 420, 406, 468, 34 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तारी हेतु सुपुर्द किया गया।
आरोपी अरूण
डागरिया थाना तेजाजी नगर जिला इन्दौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1. अपराध
क्रमांक-440/22019 धारा 420,
406, 468, 34, भादवि के
अतिरिक्त 02. थाना लसूड़िया जिला इन्दौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक- 99/2020
धारा 420, 34 भादवि 3.
थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 833/2019 धारा 406,
420, 467, 468, 471, 34, भादवि एवं 4. तुकोगंज
के अपराध क्रमांक-40/2020 धारा 420,
406, 34 भादवि के प्रकरणों में फरार चल रहा था जिसकी
गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन द्वारा 30000/- रुपये के नगद ईनाम की उद्दघोषणा की गई थी।
थाना तेजाजी नगर इन्दौर में वर्ष 2019 आवेदक राजेश पाठक व अन्य
आवेदकगणों द्वारा सेटेलाईट वैली कालोनी मिर्जापुर खण्डवा रोड इन्दौर के संबंध में
रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब 504 भूखण्ड स्वामियों से विद्युत संयोजन एवं मेन्टेनेन्स
के नाम पर करोड़ो रुपये लिये गये परंतु कोई भी विकास कार्य कालोनी का पूर्ण नहीं
किया गया तथा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधडी कारित की गई । वर्ष 2019
में थाना राजेन्द्र नगर आवेदक श्रीमति अंजु पति श्री नरेश मित्तल निवासी 01
गुमास्ता नगर थाना चंदन नगर इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी अनावेदक
अरुण डागरिया के द्वारा प्लाट के पैसे लेकर प्लाट की रजिस्ट्री नही कराई गई। वर्ष 2020
में थाना लसूडिया पर आवेदक गोविन्द शर्मा पिता सत्यनारायण शर्मा निवासी 113
सुभाष नगर इन्दौर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अरुण डागरिया एवं अन्य के
द्वारा प्लाट के रुपये लेकर प्लाट का स्वामित्व नही दिया गया।
इसी तरह वर्ष 2020 में
थाना तुकोगंज जिला इन्दौर पर आवेदक हेमेन्द्र जैन पिता श्री विमाल चन्द जैन निवासी
जी -1कल्याण श्री हाउस 13/2 रेसकोर्स रोड इन्दौर के द्वारा अनावेदक अरुण डागरिया
एवं अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा 402 प्रिंसेंस
सेन्टर न्यु पलासिया इंदौर को धोखाधडी पूर्व आवेदक को विक्रय कर रुपये प्राप्त
किये गये थे। आरोपी से अन्य घटना क्रमों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जारी है।
No comments:
Post a Comment