Sunday, July 12, 2020

· लाँक डाउन के दौरान पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरो के साथ ठगी करने वाले बदमाश, जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार



·        लाँक डाउन अवधि में मजदूरों को घर पहुंचाने के नाम पर, उनसे पैसे लेकर हो गए थे आरोपी फरार

इंदौर- दिनांक 12 जुलाई 2020- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण करने व सघन चैकिंग कर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी (आईपीएस) के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा के दिशा निर्देशों में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा लाँक डाउन के दौरान पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरो के साथ ठगी करने वाले बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।

          पुलिस थाना किशनगंज को लाँक डाउन के दौरान पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरो के साथ ठगी करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, कि कुछ अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा बिहार जाने वाले प्रवासीय मजदूरो से समस्तीपुर बिहार पहुचाने के नाम पर 7000/- रूपये लिये गये परन्तु रूपये लेने के बाद लापता हो गये, इस प्रकार अज्ञात बदमाशो के द्वारा फरियादी के साथ की गई धोखाधडी पर से थाना किशनगंज पर अपराध क्रमांक 343/2.06.20 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

                                विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशो की तलाश की गई, दौराने विवेचना सूचना प्राप्त हुई की प्रवासी मजदूरो के साथ ठगी करने वाले बदमाश चौपाटी चौराहा तरफ जा रहे है । जिसके उपरांत चौपाटी चौराहा पर चैकिंग करते आरोपियो शेखर पिता प्रताप सिंह जोगी  उम्र 27 साल निवासी ग्राम करोंदिया व संदीप पिता राधेश्याम रघुवंशी उम्र 26 निवासी 390 रायल रेसीडेन्सी भाटखेडी को मोटर सायकल MP 09 VP 4451 से 20 लीटर जहरीली शराब ले जाते पकडा तथा आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमाकं 418/20 धारा 49 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया  गया ।  उक्त आरोपियो से प्रवासी मजदूरो से ठगी करने के संबंध में पुछताछ करने पर, उनके द्वारा ठगी करना स्वीकार किया गया है ।

                                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  किशनगंज श्री शशिकांत चौरसिया व उनकी टीम के उनि. देवेन्द्र मिश्रा , आर. 2677 मुकेश की विशेष भूमिका रही ।




No comments:

Post a Comment