Thursday, June 4, 2020

उनि श्री प्रवीण नागर ने गीत गाकर किया, इंदौर पुलिस में एक नये उत्साह का संचार




इन्दौर दिनांक 04 जून 2020 -वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज दिनांक 04.06.2020 को थाना बड़गोंदा में पदस्थ उनि श्री प्रवीण नागर ने अपनी प्रस्तुति  दी, जिसमें उन्होनें पुलिस के कर्मवीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रसिद्ध गीत ‘‘आदमी मुसाफिर हैं, आता हैं जाता हैं  सुनाकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि, हमने इस समय की ड्यूटी में मानवता के रूप में एक नयी मिसाल पेश की और हमें पूरी एकजुटता व सतर्कता के साथ अपना उत्साह बनाये रखते हुए इस जंग को ऐसे ही लड़ना हैं।
  
उक्त गीत को सुनकर आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा उनि प्रवीण नागर के गीत की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन करतें हुए उनका मनोबल बढाया और कहा कि, इस जिंदगी के हम सब मुसाफिर ही हैं और ये जब ही सार्थक हैं, जब हमारे साथ के हमसफर, हमारे कार्य से संतुष्ट हो, हमने उनका अच्छा साथ दिया हो, इसी भावना को रखते हुए हमें इस चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को अंतिम अंजाम तक पहुँचाना हैं।
साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ एक-दूसरे का ध्यान रखते हुए एवं मनोबल बढ़ाते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है और इसे आगे भी बरकरार रखे।

No comments:

Post a Comment