Saturday, June 27, 2020

प्रसिद्ध संतूर वादक एवं बीएसएफ के श्री मंगेश जगताप ने अपनी पत्नी के साथ गीत गाकर बढ़ाया पुलिस का मनोबल एवं उत्साह



इन्दौर दिनांक 27 जून 2020 - वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज दिनांक 27.06.2020 को बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स में पदस्थ श्री मंगेश जगताप ( संतूर वादक ) एवं उनकी पत्नी श्रीमती श्रध्दा जगताप ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होनें इस मुश्किल घड़ी में पुलिस द्वारा मानवीयता के साथ की जा रही कठिनतम ड्यूटी की तारीफ़ करते   हुए, प्रसिद्ध गीत  इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो न  सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।

उक्त सकारत्मकता वाला गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा ने श्री मंगेश जगताप एवं श्रीमती श्रध्दा जगताप की प्रशंसा की गयी और उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।  साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की सीमाओं  की रक्षा करने वाले देश के वीर सपूतों की हौसला अफजाई और उनकी वीरता का गुणगान तो हम सभी करते हैं, लेकिन यह सीमा के रक्षक आज हमारी तारीफ कर रहे हैं यह हमारे लिए बहुत ही गौरव और सम्मान की बात है।
साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ एक-दूसरे का ध्यान रखते हुए एवं मनोबल बढ़ाते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया जा रहा हैं, हमें इसे आगे भी बरकरार रखना हैं।

No comments:

Post a Comment