Wednesday, June 17, 2020

· चेन स्नेचिंग का मुख्य फरारशुदा सरगना, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।



·         आरोपी थाना - चंदननगर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग के अपराध में था फरार |

इंदौर- दिनांक 17 जून 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर ( शहर ) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में चेन स्नेचिंग, लूट व चोरी के अपराधों की रोकथाम व फरारशुदा अपराधियों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर , आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए।

 उक्त निर्देशों के तारतम्य में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना - चंदननगर के अपराध क्रमांक- 403/2020 धारा -392 भा.द.वि. के अपराध में फरारशुदा आरोपी शुभम उर्फ चाऊ, शहर के थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रांतर्गत घूम रहा है । मुखबिर से प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना - चंदननगर पुलिस द्वारा संयुक्तरूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए बताये गये स्थान की घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा, जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ( 01 ) शुभम उर्फ चाऊ पिता दुर्गेश सिंह राजपूत उम्र निवासी -207 जनता क्वार्टर , इन्दौर का होना बताया ।
आरोपी ने पूछतांछ में बताया कि वह वर्तमान म.नं. - 207 जनता क्वार्टर , इन्दौर में निवास कर रहा है तथा प्रेस्टीज कॉलेज इन्दौर से इंजिनीयरिंग की पढाई कर रहा है । उक्त आरोपी चेन लूट के अपराध मे पकडे गये आरोपियों का मुख्य सरगना है । आरोपी एवं उसके साथीदारानो के व्दारा थाना चंदननगर इन्दौर क्षेत्रांतर्गत चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था । आरोपियो द्वारा अन्य किन - किन स्थान पर वारदातो को अंजाम दिया गया है , इस संबंध में थाना चंदननगर द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए पूछताछ की जावेगी , जिसमें अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।





No comments:

Post a Comment