Saturday, May 30, 2020

फल/सब्जियां लाने वाली मोटर साइकिल से अवैध शराब ले जाने वाला आरोपी पुलिस थाना देपालपुर की गिरफ्त में


·     

·        आरोपी है थाना देपालपुर का निगरानीशुदा बदमाश

इंदौर - दिनांक 30 मई 2020- इंदौर शहर में आस पास के सरहदी जिलों से शराब लाकर अवैध रूप से बेचने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा जिले के सरहदी थानों पर सतत कड़ी चेकिंग के निर्देश दिए गए थे।  जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा जिलों के सरहदी थानों पर प्रभावी चेकिंग व्यवस्था लगाने एवं मुखबिर तंत्र मामूर करने के निर्देश दिए गए है।
            उक्त निर्देशों पर कार्यवाही के दौरान थाना देपालपुर को मिली सूचना के आधार पर रात्रि 12.30 बजे ग्राम हरनासा के पास से मोटरसाइकिल नंबर MP-09/NV-7506 को रोका गया तथा मोटरसाइकिल चालक का नाम पता पूछते उसने अपना नाम दिलीप उर्फ छिपा पिता बाबूलाल केवट उम्र 28 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर का होना बताया, जो थाना देपालपुर का निगरानी शुदा बदमाश होना पाया गया। आरोपी की मोटरसाइकिल को चेक करते मोटरसाइकिल की दोनों तरफ तरबूज लाने हेतु बांधी गई जाली (लगड़ा) के अंदर 6 पेटी देसी मसाला शराब व एक पेटी देसी दुबारा शराब कुल 7 पेटी देसी शराब कीमती 23000 रुपए की पाए जाने पर उक्त शराब को मय मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
            अवैध शराब पकड़ने वाली टीम उप निरीक्षक दीपक राठौर, आरक्षक 437 राजेश व आरक्षक 3811 गणेश को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment