उक्त ओजपूर्ण
कविता से आरक्षक हरीश शर्मा ने किया इंदौर पुलिस में एक नये उत्साह का संचार
इन्दौर
दिनांक 07 मई 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी
कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी
कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक
शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये एक अभिनव प्रयास
के तहत, प्रतिदिन इंदौर पुलिस एक साथ 2 मिनिट के लिये
रेडियो मैसेज के द्वारा एक दूसरे से जुड़कर अपनी रचनात्मक एंव सकारात्मक
कविता/गानें/बातों आदि को साझा किये जा रहे हैं।
इस पहल की कड़ी में आज थाना खुड़ैल
इन्दौर के आरक्षक 246 हरीश शर्मा द्वारा हम सभी में एक सकारात्मकता
व उत्साह बढ़ाने वाली जोशीली कविता सुनाई गयी।
अपने मनोबल को
और सशक्त करो, इस कोरोना वायरस को अब पस्त करो।
सवा सौ करोड़
देशवासियों की दुआएंे है अपने साथ अपने कर्तव्य पथ पर तटस्थ रहो।
कभी-कभी कर्तव्य
पथ पर-2 विपत्तियां हमें सताऐंगी।
कर्मवीरो की
कुर्बानीयां हमारी आंखांे को नम कर आयंेगी।
पर निराश न होना
मेरे साथियांे...........
ये देश भक्ति जन
सेवा का जूनून हमें उठाएगा।
ये कर्मवीरो की
कुर्बानी का हौसला हमें बढा़एगा।
कर्तव्य पथ पर
शहादत से हम हटते कभी पीछे नहीं।
कभी देवेन्द्र
तो कभी यशवंत जैसे कर्मवीर अपने पथ से डिगे नही।
साथियो
फिर से हौसला
अपना बुलंद कर लो, सुरक्षा के सामान अपने संग कर लो।
निर्भया होकर
आत्मविश्वास से आगंे बढ़ो संयम व धैर्य से सफलता की सीढ़ी चढ़ो।
शुरआत उसने की
है, खत्म उसे करेंगें हम
अब इस कोरोना को
और न बड़ने दंेगंे हम।
हम है इन्दौर
पुलिस के कर्मवीर
इस कोरोना वायरस
को खत्म करंेगे हम।
अंतिम पक्तिया
अपने बुलंद
हौसलो व अनुशासन से हम कोरोना को धूल चटाएंेगे।
अरे सफाई तो
नंबर वन है ही अब कोरोना की सफाई में भी नंबर वन आयगे।ं
उक्त सकारात्मकता से भरी ओजपूर्ण व
जोशीली कविता सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा हरीश
शर्मा की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया गया।
No comments:
Post a Comment