Thursday, May 21, 2020

· भंवरकुंआ क्षेत्र में हुई चेनस्नेचिंग की घटना का पर्दाफाश।



·        थाना खुडैल में आर्स एक्ट में गिरफतार द्वारकापुरी के जिलाबदर बदमाश ने ही अपने एक साथी व महिला साथी के साथ, दिया था भंवरकुंआ में चेनस्नेचिंग की वारदात को अंजाम

इंदौर- दिनांक 21 मई 2020- पुलिस थाना खुडैल द्वारा दिनांक 20.05.2020 को बार्डर चेकिंग के दौरान थाना खुडैल क्षेत्र में एक मोटर साइकिल पर दो युवक व एक युवती मिलें । युवको की तलाशी लेने पर दोनो युवको के पास एक - एक धारदार चाकू मिला, पूछताछ करने पर युवको ने अपना नाम 1.सूरज पिता मनोज भील उम्र 24 साल निवासी डाक्टर कालोनी सुदामानगर डी सेक्टर इंदौर तथा आरोपी 2. लक्कीनाथ पिता लालानाथ जाति कालबेलिया उम्र 20 साल नि नाथ मोहल्ला अहिरखेडी थाना द्वारकापुरी तथा युवती ने अपना नाम कविता पिता शिवराम आमकेर उम्र 23 साल नि 19 गुरूशंकर नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर बताया ।
               आरोपी सूरज थाना द्वारकापुरी क्षेत्र का जिलाबदर बदमाश है । गौरतलब हैं कि, थाना भंवरकुंआ क्षेत्र में दिनांक 19.05.2020 को चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल आरोपियों के साथ एक महिला भी सी.सी.टी.वी.फूटेज मे दिख रही थी जब नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल को थाना खुडैल में आरोपियों के साथ महिला के पकडे जाने की सूचना मिली तो उन्होने थाना प्रभारी खुडैल को आर्स एक्ट में गिरफतार आरोपियों से थाना भंवरकुंआ की चैन स्नैचिंग की घटना में भी बारीकी से पूछताछ करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबे तथा उनकी टीम द्वारा आरोपियों से लगातार पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा अपनी महिला साथी के साथ भँवरकुँआ थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटना करना स्वीकार किया गया ।
                थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री विजयसिंह सिसौदिया एवं थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री संजय शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से आरोपियों की महिला साथी कविता से पूछताछ की गई तो उसने अपने दोनों साथियों के साथ चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल होना तथा चैन के 3 टुकड़े करना और अपने हिस्से का टुकड़ा घर में रखे होना बताया, जिसे महिला आरोपिया के मेमोरेंडम पर विधिवत जप्त किया गया । थाना भँवरकुँआ पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की फार्मल गिरफतारी ली गई । प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उनसे चैन के शेष हिस्से तथा चैन स्नैचिंग की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की जाना शेष है ।
                आरोपियान सूरज व लक्की नाथ को चाकू के साथ पकड़ने वाले थाना खुडैल के आरक्षक 2795 घनश्याम , आरक्षक 1412 राजकुमार व आरक्षक 2140 पिंटू जाट को पाँच - पाँच सौ रूपये के नकद पुरस्कार से तथा टीम के शेष सदस्यों थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबे , थाना प्रभारी भँवरकुंआ श्री विजय सिंह सिसौदिया , उप निरीक्षक शालिगराम , आरक्षक 1760 कमल , आरक्षक 2927 उमेश एवं थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री संजय शुक्ला , आरक्षक 3346 शशांक व आरक्षक 3234 स्वदीप को भी पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।



No comments:

Post a Comment