Saturday, May 16, 2020

इंदौर मे सड़क किनारे परित्यक्त मिली नवजात बच्ची को डायल-100 सेवा ने बचाया



इंदौर दिनांक 16 मई 2020 - दिनाँक 16 मई  2020 को प्रात: 06:42 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना राऊ क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर मे सड़क किनारे बोरी मे लिपटी हुई एक नवजात बच्ची मिली है , जो अभी जीवित है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना राऊ एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को रवाना किया गया । डायल 100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ के द्वारा मौके पर पहुँचकर नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में लिया तथा तत्काल डायल-100 वाहन से ले जाकर द्वारा उपचार हेतु निजी अस्पताल (मिलेश) में भर्ती कराया । डायल 100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ  से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना राऊ  क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर मे सड़क किनारे  एक नवजात बच्ची बोरी मे लिपटी हुई परित्यक्त अवस्था में मिली थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर चला गया था । जिसकी सूचना पर डायल-100 सेवा में तैनात उप.नि. अनिला पराशर, आरक्षक राजु रावत एवं पायलेट संदीप सावरसी द्वारा बच्ची को उपचार हेतु तत्काल डायल-100 वाहन से ले जाकर मिलेश अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  कोरोना महामारी लॉकडाउन के दौरान डायल-100 सेवा द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से एक नवजात बच्ची का जीवन बचाया जा सका ।

No comments:

Post a Comment