Tuesday, April 21, 2020

बिना परमिशन अवैध तरीके से ट्रक में सवारी भरकर परिवहन करने वाले ट्रक चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर किया ट्रक जप्त



आज दिनांक - 21 . 04 . 2020 को इन्दौर पुलिस के यातायात डीएसपी श्री उमाकांत चौधरी एवं उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार थाना क्षिप्रा एवं उनकी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एबी रोड़ पुराना टोल टैक्स ग्राम बुढी बरलई पर देवास तरफ से आने व जाने वाले वाहनों को चेक करते समय आज दोपहर एक ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 2522  को पकड़ा जो  ग्राम निमारीनी धामनोद से बनारस पशु आहार में 27 सवारी धामनोद बायपास से बिठाकर, बिना अनुमति से सवारी भरकर ले जा रहा था एवं प्रत्येक सवारी से पाँच सौ रुपये वसुल किये गये थे ।  जो कर्फ्यू/लाक डाउन का उलंघन करके पकड़ा गया ।
                उक्त व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम गणेश पिता रामनाथ केवट जाति केवट उम 40 साल निवासी ग्राम अलवा थाना हनमना जिला रीवा का रहने वाला बताया । आरोपी द्वारा जिला दण्डाधिकारी जिला इन्दौर के दवारा धारा 144 सीआरपीसी के तहत  इन्दौर जिले में लाक डाउन का उल्लघंन करने पर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। इस संबंध में आईजी  एवं डीआईजी द्वारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मीटिंग में भी निर्देशित किया गया था कि अनार्थक कोई भी वाहन किसी सवारी को लेकर आवागमन ना करें, फिर भी उक्त वाहन चालक द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर थाना क्षिप्रा परिसर में खड़ा किया गया हैं ।




No comments:

Post a Comment