Tuesday, March 10, 2020

· अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में।



·        आरोपीगण इन्दौर, धार, उज्जैन, झाबुआ व अन्य सीमावर्ती जिलों में करते थे अवैध रूप से गांजे की तस्करी ।
·        तीनों आरोपियों से 08 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद।

इंदौर- दिनांक- 10 मार्च 2020-  पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन  मिश्र द्वारा होली/ रंगपंचमी त्योहार के मद्देनजर इन्दौर शहर मे अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रान्च) श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राइम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को उपरोक्त के संबंध मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए ।
            इसी क्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा होली के त्यौहार के मद्देनजर मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले आसामाजिक तत्वों के सम्बंध में सूचना संकलित की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में लालबाग के पास 03 संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने हेतु घूम रहे हैं।
            ज्ञात सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना अन्नपूर्णा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा पतारसी कर (1) राकेश पिता रामेश्वर माली उम्र 33 साल निवासी ग्राम पिपलू बड़नगर जिला उज्जैन (2) शाहरूक पिता करामत खान उम्र 22 साल निवासी खानपुर बेटमा जिला इंदौर  (3) सोमा पिता माना भील उम्र 35 साल निवासी गुन्दीखेडा बदनावर जिला धार को संदेह के आधार पर पकड़ा जिनकी मौके पर तलाशी लेने पर उनके पास से लगभड़ 08 किलो 50 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 02 लाख रुपये है।
            अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा की खरीद फरोख्त व तस्करी करने के सम्बंध में उक्त तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध मे लायसेंस तलब थाना अन्नपूर्णा में अपराध क्रमांक थाना-अन्नपूर्णा में अपराध क्रमांक-  115/20 धारा-8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी अधिनियम 1985 के तहत पंजीबध्द किया गया है।  
            आरोपी शाहरूक पिता करामत खान ने पूछताछ पर बताया कि वह ग्राम खानपुर बैटमा जिला इंदौर का  निवासी है तथा अपने खेत के आगे सरकारी जमीनों पर तार फैंसिग कर खेती कर गांजे का उत्पादन करता था और विगत 02 वर्षों से गांजा बेच रहा है। वह अपने साथीदारन राकेश पिता रामेश्वर माली ग्राम पिपलू बडनगर जिला उज्जैन के माध्यम से जिला इन्दौर तथा धार , झाबुआ के क्षैत्रों मे जाकर अवैध रूप से गाँजा सप्लाय करता था।
         आरोपी सोमा पिता माना भील निवासी गुन्दीखेडा बदनावर जिला धार का रहने वाला है, आरोपी सोमा, शाहरुख के साथ  धार, बड़वानी के तस्करों को गांजे की सप्लाई देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता था और विगत 06 माह से गांजा सप्लाय करते आ रहा है।
       आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी तथा अन्य लोगो के नाम सामने आने पर उनके विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।





No comments:

Post a Comment