इन्दौर
दिनांक 04 फरवरी 2020- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर
श्री विवेक शर्मा द्वारा आईएमआई क्लोनिंग कर बाजार में फर्जी मोबाईल बेचने वाले
आरोपियों के सबंध मे आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड करने हेतु इन्दौर पुलिस को
निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों को तारतम्य में क्राईम ब्रांच की टीम को इन
दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश
दिये गये थे।
प्रत्येक मोबाईल फोन मे एक युनिक International Mobile Equipment
Identity (IMEI) होता है, जो कि मोबाइल को एक विशिष्ट पहचान देता है और
जिसे बदलना अब एक दंडनीय अपराध है। जिसके संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा 25
अगस्त 2017 को अधिसूचना जारी करते हुए मोबाईल युक्ति उपस्कर पहचान संख्या में
छेडछाड का रोका जाना नियम 2017 बनाये गए हैं। जिसमे आई एमआई को बदला
जाना अपराध की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। जिसके सबंध मे पुलिस महानिरिक्षक
जोन इन्दौर के निर्देशन में अग्रिम कार्यवाही करते हुए इंदौर जिले में करीब 62
मोबाईल फोन धारको से सम्पर्क कर करीब 10 लाख के कीमती मोबाईल फोन जप्त किये
गए। जिनकी आई एमईआई नम्बर समान मोबाईल धारको द्वारा जानकारी दी की उन्हें यह
मोबाईल रास्ते में गिरे हुए मिले या सेकंड हेंड खरीदे गयें है। इन लोगों से संपर्क
कर विस्तृत पूछताछ कर कार्यवाही जारी है।
इस पूरे प्रकरण में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि एक ही आई एमईआई पर जहाँ एक ही
उपकरण दर्ज होना चाहिये, वहा करीब 528 मोबाईल उपकरण
इन्दौर में चल रहे है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से अनुचित है। यह
उपकरण, चोरी या अन्य अपराधों से संबंधित भी हो सकते है एवं इसकी पहचान
छुपाने की नियत से इनका आईएमईआई नम्बर बदले जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया
जा सकता है। वर्तमान में उक्त आई एमईआई नम्बर पर उपयोग किये जा रहे मोबाईल नम्बरो
की सूची तैयार कर पुलिस मुख्यालय भोपाल को प्रेषित कर दी गई है जिस पर पुलिस
मुख्यालय भोपाल द्वारा Ministry of Home Affairs ( केन्द्रीय गृह
मंत्रालय ) नई दिल्ली से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है ताकि राष्ट्रीय
स्तर पर Central Equipment Identity
Register (CEIR) में यह आई एमईआई
नम्बर डालने के पश्चात इन सभी मोबाईल नम्बरो को नेटवर्क से बाहर किया जा सके। इस
सबंध में पुलिस की अग्रिम कार्यवाही मे मोबाईल धारकों से पुछताछ की जा रही है. जिन
लोगो की संलिप्तता उजागर होने पर उनके विरूद वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
Thanks for sharing this good blog. Is there very lot of information. I am very glad to here you.
ReplyDeleteThanks a lot. Please check also my blog website.
TheMindFreeGuy!