इंदौर-
दिनांक 09 जनवरी 2019- पुलिस थाना
द्वारकापुरी को घटना की सूचना जिला अस्पताल इंदौर के माध्यम से प्राप्त हुइ कि आज
दिनांक 08.01.2020 के शाम करीबन 19.52 बजे मृतका 1.
पद्मा
पति दौलतराम उम्र 50 वर्ष नि. 28, 60 फीट रोड,
शनि
मंदिर के पास, द्वारकापुरी इंदौर 2. नीतू पति संदीप
सोनी उम्र 28 वर्ष नि. 28, 60 फीट रोड,
शनि
मंदिर के पास, द्वारकापुरी इंदौर को संदीप सोनी द्वारा मारपीट
के दौरान चाकू मारने से मृत अवस्था में 108 एंबुलेंस से लेकर लेकर आए जो ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर द्वारा मृत
घोषित किया गया
उक्त डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना पर
तत्काल पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम
जोन-2 मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा क्षेत्र श्री पुनीत
गहलोद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी निरीक्षक विजय सिंह सिसोदिया की
सहयोग हेतु थाना राजेन्द्र नगर, थाना अन्नपूर्णा व थाना चंदन नगर की एक
टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया।
घटना के संबंध में थाना द्वारकापुरी पर
फरियादी आशीष द्वारा थाने आकर रिपोर्ट लेख कराई की आज दिनांक 08.01.2020
करीबन 07.45 बजे की बात हैं मैं अपने घर की गैलरी में खडा
था उसी समय संदीप सोनी आया और अपनी पत्नि नीतू के किराये के मकान में गया और जहंा
पर नीतू सोनी और उसकी मां पद्मा थी, वहां पर लडाई झगडे की आवाज आयी। मैने
देखा कि संदीप सोनी मारपीट कर रहा था तथा संदीप ने पद्माबाई पर चाकू से वार किया
जिससे वह नीचे गिर गई, जिसके बाद संदीप सोनी ने नीतू को लकडी की कपडे
धौने की मोगरी से शरीर में अलग- अलग जगह मारा और मौके से भाग गया। मौके पर लोगों
द्वारा 108 और 100 डायल को फोन किया, बाद में 108 से
घायलों को ईलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। कुछ दैर बाद दोनों पद्मा व नीतू की
मौत हो गई हैं ऐसी सूचना मिलीं। संदीप सोनी द्वारा नीतू और पद्मा को जान से मारने
की नीयत से चाकू व मोगरी से मारकर हत्या कर दी हैं, ऐसी रिपोर्ट
फरियादी द्वारा की गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्र. 20/2020
धारा 307,302 भादवि का आरोपी संदीप सोनी के खिलाफ पंजीबद्ध
कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अनुभाग अन्नपूर्णा के थानों की गठित
टीम द्वारा 2 घंटे के अंदर घेराबंदी कर डबल मर्डर के आरोपी
आरोपी संदीप सोनी को पकडा गया।
आरोपी
संदीप व मृतिका नीतू का विवाद का कारण - मृतिका नीतू सोनी व आरोपी संदीप सोनी की
लव मैरिज सन 2016 मे हुई थी । जिस पर दोनो पहले 5-6
महीने सही से रहे बाद लडकी होने पर दोनो के बीच अक्सर विवाद होता रहता था । कुछ
दिनो बाद नीतू सोनी अपने मायके पर चली गई उसके बाद संदीप सोनी उसके घर पर जाकर उसे मारपीट करता था ।
1. मृतिका ने पूर्व में भी महिला थाना में
शिकायत आवेदन पति आरोपी संदीप सोनी के विरूद्ध दिया था एंव थाना द्वारकापुरी
इन्दौर पर अपराध क्र.652/2018 धारा 324,323,294,506
भादवि, 530/19 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि की
रिपोर्ट लिखाई थी। जिसका केश वर्तमान मे
न्यायालय मे विचाराधीन है ।
2. मृतिका
व्दारा महिला थाने पर संदीप सोनी, सास बिनू, ससुर देवेन्द्र
के विरूध घरेलू हिंसा का प्रकरण दायर का परिवाद भी लगाया था ।
3. मृतिका
नीतू सोनी व्दारा पूर्व मे थाना व्दारकापुरी पर अपने पति संदीप व्दारा चरित्र शंका
को लेकर मारपीट की थी । जिसकी रिपोर्ट सन 2018 मे थाना
व्दारकापुरी पर लिखवाई थी ।
प्रकरण में विवेचना के दौरान में आरोपी
संदीप सोनी द्वारा साक्ष्य छुपाए एवं नष्ट करने के उददेश्य से साक्ष्य छुपाने हेतु
एवं अवैध हथियार रखने एवं बरामदगी के बाद धारा 201 भादवि एवं 25 बी
आर्म्स एक्ट की धारा प्रकरण में और इजाफा की गई है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक
अन्नपूर्णा के साथ अनुभाग की गठित टीम में थाना प्रभारी द्वारकापुरी इन्दौर के
निरीक्षक विजय सिसोदिया, उनि नरेन्द्रकुमार, उनि
सुरेन्द्रनाथ पांडे, उनि सरिता सिंह, प्र. आर 2660
भगवान सिंह ठाकुर, प्रआर.2705 प्रेमसिंह
डामोर आर.2510 दीपक, आर.3020 मोहन, आर.
3610 गौरव, आर.3393 तनमय तोमर आर.3234
स्वदीप आर.3346 शशांक दुबे, आर. 162
राकेश व चालक अमरपाल, थाना
अन्नपूर्णा उनि तोसिफ अली, आर0 योगेन्द्र,
आर
प्रदीप, थाना राजेन्द्र नगर उनि रिचा चैहान, आर. के.सी.
शर्मा, आर रविकांत शर्मा, थाना चंदन नगर प्र0आर0
राकेश, आर0 कमलेश, आर0
नरेन्द्र तोमर एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा क्षेत्र की सायबर टीम आर0
धर्मेन्द्र, आर0 अमन श्रीवास्तव, आर.
विपिन का सराहनीय योगदान रहा।
ऽ
No comments:
Post a Comment