Monday, January 6, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 73 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 06 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 73 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को 02 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 25 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखंडे पुल के पास गुमटिओ की आड मे खुले मैदान मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, वेणुगोपाल, मिथुन, लक्की, मो शाहरूख खान, मो रफी, शकील, दिलीप और श्याम शर्मा, शाबिर, अबरार खान, संजु सुर्यवंशी, मुख्यतार खान, आदिल खान, इश्तियाक, रईस मोहम्मद, मो हारून, मो रफीक, सलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजली ग्रीड के पास न्यु लोहा मंडी देवास नाका से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, प्रमोद, विमलेश, संदीप, पंकज, विष्णु, सादिक, अबरार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5260 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से 321 गोया रोड खजराना पुराना दरबाजा के पास चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गोया रोड खजराना पुराना दरबाजा के पास चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी भागवतिबाई और कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से कुलकर्णी का भट्टा दरगाह के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 73/3 सिलनाथ केम्प शकंर कुम्हार का बगीचा परदेशीपुरा निवासी रंजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से शीतल नगर रिजनल पार्क के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, स्कीम न 103 तेजपुर गडबडी निवासी पवन पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ताराबाई, पूजा, शुभम जाट, आनंद राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिडियाघर दिवाल के पास और नवलखा बस स्टेंड कलाली के पास में से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 4 अमन नगर खजराना निवासी मकसुद शेख और 68/2 मोती तबेला रावजी बाजार निवासी मुजबिर रहमान को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक- पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मारूती नगर चैराहा सुखलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 469 राजपुत लाईन निवासी दीपक भदौरिया को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हारखेडी कलाली के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, गोविंद नगर खारचा निवासी राहुल पिता राजपाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर सिटी कालोनी गेट के सामनें रोड ग्राम गायकवाड से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, जाटव मोहल्ला निवासी अंकित को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।




No comments:

Post a Comment