Monday, January 13, 2020

माननीय गृहमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया, 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ



 आज दिनांक 13 जनवरी 2020 को यातायात पुलिस  व्दारा 31 वाॅ. सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ अभय प्रशाल रेसकोर्स रोड़ इन्दौर से किया गया शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री बाला बच्चन जी मंत्री, गृह,जेल एवं तकनीकि विभाग म.प्र.शासन उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/पूर्व/पश्चिम इन्दौर एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
                                शुभारंभ के अवसर पर अक्शा गु्रप एयर होस्टेज की छात्र-छात्राओं व्दारा यातायात नियमों के संबंध में प्रस्तुति की गई, पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, व्दारा अपने उद्वबोधन में यातायात पुलिस व्दारा विगत वर्ष किये गये यातायात जागरूकता कार्यक्रमों से अवगत कराया गया एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युओं को कम करने के लगातार किये जा रहे प्रयासों के संबंध में अवगत कराया गया, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव व्दारा भी अपने उदृबोधन में सड़क दुर्घटनाओं में अधिक संख्या में युवावर्ग की होने वाली मृत्युओं के संबंध में युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईस दी गई। मुख्य अतिथि माननीय श्री बाला बच्चन जी मंत्री, गृह, जेल एवं तकनीकि विभाग म.प्र.शासन व्दारा अपने उद्वबोधन में इन्दौर पुलिस व्दारा किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमं, यातायात शिक्षा एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप इन्दौर जिले वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 42 प्रतिशत एवं मृत्यु में 26 प्रतिशत की कमी आयी है एवं इस संबंध में विभिन्न संस्थाओं एवं पुलिस व्दारा किये गये कार्यो की सराहना की गई। यातायात को सहयोग करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को मुख्य अतिथि व्दारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिये जाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि व्दारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 की शुभारंभ की घोषणा की गई एवं यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में ’’ शपथ ’’ दिलायी गई, बाद मुख्य अतिथि व्दारा यातायात रथ एवं एल.ई.डी. वैन,महिला हेलमेट जागरूकता रैली एवं वाकाथान रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें शहर के विभिन्न संस्थानों एवं स्कूलों, एन.एसी.सी. स्काउड गाईड,पीटीसी, एक्रोपोलिस, ओ.पी. जायसवाल गु्रप, रचना जौहरी ग्रुप, वेष्णव विद्यालय, गुरूकुल, लायन्स क्लब, व्यूटी गु्रप, आर.आई.गु्रप,सेज युनिवर्ससिटी, सी क्यूब,नगर सुरक्षा समिति आदि के 7000 से अधिक प्रतिभगियों ने भाग लिया, कार्यक्रम का मंच संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ0 प्रशान्त चैबे के व्दारा किया गया।

                                शुभारंभ के पश्चात पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.देवके, श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री हरीसिंह रघुवन्शी, श्री आर.एस.ठाकुर, श्री एच.के.कन्हौआ, श्री बसन्त कौल, श्री उमाकान्त चैधरी एवं निरीक्षक यातायात श्री दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अर्जुन सिहं पवार, सुबेदारगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये-
             कार्यक्रम के पश्चात अभय प्रशाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री हरीसिहं रघुवंशी एवं निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति में, आयसर ग्रुफ एवं आर.आई.गु्रप के सहयोग से क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
             यातायात पलिस एवं एल.एन.कोचिगं संस्था के सहयोग से यातायात पार्क इन्दौर में 1200 स्कूली छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोंजन किया गया, कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री बसंत कौल,सूबेदार काजिम हुसैन, सुमित बिलोनिया, कृष्णा मिश्रा, उजमा खान ,लक्ष्मी धार्वे उपस्थित रहे।
             यातायात सूबेदार सुरेन्द्र सिंह एवं देवास नाका ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन इन्दौर के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में आई क्लीनिक लारेन्स एण्ड मेव के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों व्दारा 200 से अधिक वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया
             उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एस.ठाकूर व्दारा हमराह फोर्स के सहयोग से शहर के मुख्य चैराहों पर ओव्हर लोडिंग एवं ओव्हर क्राउडिंग की कार्यवाही एवं समझाईस दी गई।
             यातायात पुलिस के समस्त उप पुलिस अधीक्षकों व्दारा शहर के मुख्य चैराहों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट नही लगाने वालो को गुलाब के फूल देकर हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने की समझाईस दी गई।
             नेपानीया स्थित महेन्द्रा वर्कशाॅप में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तारतम्य में  कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वर्षशाॅप के 175 से अधिक कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने की सपथ सुबेदार योगेश राजुपत व्दारा दिलायी गई।
             सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात रथ,एल.ई.डी. वैन व्दारा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु शहर के मुख्य मार्गो एवं कालोनीयों में जाकर आम जनता में यातायात का प्रचार-प्रसार किया गया।
             यातायात पुलिस के अधिकारियों व्दारा शहर के विभिन्न विद्यालयों में जाकर यातायात शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
             उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चैधरी व्दारा एफ.एम.रेडियों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया।
             नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर.आई. गु्रप व्दारा शहर के व्हाईट चर्च,नवलखा चैराहा,चैईथराम चैराहा आदि पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया ।

दिनांक 14.01.2020 को होने वाले यातायात जागरूकता कार्यक्रम
1,पंतग वितरण बेहतर ट्राफिक बेहतर इन्दौर 2, रिफलेक्टिव टेप एवं सेफ्टी प्रोटक्शन डिवाईस की कार्यवाही,3.नुक्कड़ नाटक, 4. चैराहों पर हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने वाले वाहन चालको को गुलाब वितरण ,5. वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, 5. वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, 6, यातायात फिल्म  प्रदर्शन एल.ई.डी. वेन द्वारा, ,यातायात रथ द्वारा यातायात के नियमों का प्रचार-प्रसार, 8,सेम्यूलेटर प्रशिक्षण एवं सेफ्टी राईडिंग ब्रोसर वितरण कार्यक्रम, 9, एफ.एम. रेडियों पर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार 10, अक्शा इन्टर नेशनल के व्दारा हाई कोर्ट चैराहें पर ट्रेनी एयर होस्टेस के व्दारा यातायात जागरूकता के संबंध कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 11, पुलक चेतना मंच के व्दारा अभय प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम में 6000 से अधिक व्यक्तियों को यातायात नियमों के पालन हेतु संकल्प दिया जायेगा।













No comments:

Post a Comment