Wednesday, December 18, 2019

माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में, भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करते हुए में तीन आरोपी पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में।


आरोपियों से 200 लीटर अवैध शराब मय टाटा-एस चार पहिया वाहन के जप्त

इंदौर दिनांक 18 दिसंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर   श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा  वैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले एवं अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कडी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम   श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर द्वारा  क्षेत्र में अवैधानिक  अवैधानिक गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिये गये थे। 

उक्त निर्देशों के पालन मे  कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा को दिनांक17/12/19 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति मेटवाड़ा फाटा पर धार तरफ से एक टाटा एस लोडिंग वाहन में बेटमा तरफ बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहा है ।  उक्त सूचना पर तत्काल थाना बेटमा के  उप निरीक्षक  बिहारी सांवले प्रधान आरक्षक जगदीश डाबर आरक्षक चालक मुकेश  द्वारा  उक्त गाड़ी को घेराबंदी कर रोका गया तलाशी  लेते उक्त टाटा एस वाहन नंबर एमपी 09 एलपी 7507 मैं 40- 40 लिटर के पूरे भरे हुए 5 ड्रम मिले जिनमें लगभग 200 लीटर अवैध शराब होना पाया गया! तीनों आरोपियों से नाम पता पूछते  उनके नाम 1- प्रकाश पिता बद्री पवार  उम्र 24 साल निवासी देवास हाल देवगुराडिया ब्रिज के पास इंदौर, 2- कमल पिता सायवर पवार उम्र 39 साल निवासी सदर, 3- राम सिंह पिता बनारसी यादव उम्र 38 साल निवासी इदरीश नगर मूसाखेड़ी इंदौर के बताए। उक्त आरोपियों का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट  का पाया जाने से थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक  533/19 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री धीरेंद्र पाल सिंह चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक  बिहारी  सांवले प्रधान आरक्षक जगदीश डाबर एवं आरक्षक चालक मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment