Sunday, December 1, 2019

एक्टिवा चोर गिरोह, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में।



आरोपियों के कब्जे से चोरी की 06 एक्टिवा बरामद।

इंदौर - दिनांक 1 दिसंबर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में चोरी कर रहे बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है , उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी , अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन-3 इंदौर, डॉ. प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा  एक्टिवा चोरी करने वाली एक गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है
पुलिस थाना तेजा नगर की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर एक्टिवा विशेष की चोरी करने वाले आरोपी जयदीप सिंह उर्फ अमृत खनुजा पिता कवल जीत सिंह उर्फ बंटी उम्र 24 साल नि. ग्राम चोरल चांदनी चौक के पास थाना सिमरोल जिला इंदौर एंव इमरान पिता बच्चुशाह उम्र 30 साल नि. नाल मोहल्ला नई बस्ती बेडिया जिला खरगोन को थाना तेजाजी नगर इंदौर के अप.क्र.419/19 धारा 379 भादवि में मय चोरी किये मश्रुका के जप्त कर गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी व्दारा वाहन एक्टिवा को टारगेट कर चोरी करते थे जिनमे गाडी मालिक व्दारा चाबी गाडी में ही लगी रहती थी ,ऐसी एक्टिवा की चोरी कर सनावद एंव आसपास के ग्रामीण क्षैत्र में 5000 से 7000 रूपये में बेच देते थे । 
        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन में आरोपी जयदीप सिंह उर्फ अमृत खनुजा पिता कवल जीत सिंह उर्फ बंटी उम्र 24 साल नि. ग्राम चोरल चांदनी चौक के पास थाना सिमरोल जिला इंदौर एंव इमरान पिता बच्चुशाह उम्र 30 साल नि. नाल मोहल्ला नई बस्ती बेडिया जिला खरगोन एंव शिवपाल पिता चैनसिंह निगवाल उम्र 25 साल नि. ग्राम नरगाँव थाना भीकनगाँव जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया हैं एंव एक आरोपी सागर नि.चोरल इंदौर फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों से से कुल 06  चोरी की एक्टिवा को जप्त  किया गया है।आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
      उक्त कार्यवाही में निरी. नीरज कुमार था.प्र. थाना तेजाजीनगर, सउनि श्यामलाल तंवर ,आरक्षक 3167 विजेन्द्र ,आरक्षक 1864 सौरभ, आरक्षक 348 नितीन, आरक्षक देवेन्द्र, आर.2000 शकील, आरक्षक 3674 गजेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा ।



No comments:

Post a Comment