Friday, December 20, 2019

*थाना एरोड्रम के साढे 13 साल पुराने अंधे कत्ल का थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश,*



*अंधे कत्ल में शामिल थे 02 आरोपी,*

*हत्या करने के बाद गिट्टी की खदान में शव को फेंका था,*

*पत्नि के प्रेमी एवं उसके दोस्त नें पत्थर से सिर कुचलकर एवं चाकु से गोद कर दी थी हत्या,*

*इन्दौरः- दिनांक 20 दिसम्बर 2019* – थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक 1399/2019 धारा 302, 120बी, 34 भादवि में गिरफ्तार शुदा *आरोपी आर्यन सरदार उर्फ रितेश सिंह पिता नरेन्द्र सिंह दीवान उम्र 36 साल निवासी 105/3 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर* से पूछताछ के दौरान् आरोपी द्वारा वर्ष 2006 में व अपने दोस्त संजू योगी के साथ मिलकर मिथलेश नामक व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचलकर एवं चाकु सें गोद हत्या करना स्वीकार किया । आरोपी द्वारा हत्या का कारण बताया कि मिथलेश की पत्नी राधा को संजू योगी पसंद करता था और संजू योगी राधा को अपनी पत्नी बनाकर रखना चाहता था ।

थाना बाणगंगा के अंधे कत्ल में गिरफ्तारशुदा आरोपी आर्यन सिंह द्वारा स्वीकार किये गये हत्या के प्रकरण में खुलासा करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्रीमती रुचि वर्द्धन मिश्र एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी के द्वारा दिशा-निर्देश दिये  गये । उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में  थाना बाणगंगा प्रभारी निरी. इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु लगाया गया जिसके द्वारा थाना एरोड्रम के साढ़े 13 साल पुराने अंधे कत्ल का खुलासा किया ।


थाना बाणगंगा विशेष टीम के द्वारा आरोपी आर्यन सरदार उर्फ रितेश सिंह से गहन पूछताछ कर उक्त घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर *आरोपी संजू योगी पिता ओमप्रकाश योगी उम्र 34 साल निवासी 122 आदर्श गणपति नगर गणेशधाम बाणगंगा इन्दौर* से पूछताछ किया जिसके द्वारा साढ़े 13 साल पूर्व वर्ष 2006 में मिथलेश की हत्या की वारदात कबूल की और मिथलेश की पत्नी राधा को अपनी पत्नी बनाकर रखने की चाह पर आर्यन सरदार के साथ मिलकर मिथलेश की हत्या कर राधा को पत्नी बनाकर रखना कबूल किया ।


आरोपीयान आर्यन सरदार एवं संजू योगी का कृत्य *थाना एरोड्रम इन्दौर थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 364/2006 धारा 302, 201 भादवि एवं गुम इंसान क्रमांक 65/06 दिनांक 19.06.2006* से संबंधित होने से थाना एरोड्रम को उक्त प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचना दी गई ।


थाना एरोड्रम इन्दौर के साढ़े 13 साल पुराने अंधे कत्ल का खुलासा करने की कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में उनि स्वराज डाबी, उनि रविन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर. 99 चंद्रशेखर पटेल, आर. 1538 लोकेन्द्र सिंह राजपूत, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आऱ. 3414 मालाराम सिकरवार, आर. 2944 रविन्द्र रघुवंशी,आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3824 राजकुमार द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment