Monday, December 16, 2019

· पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा 12 घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार। · आरोपी पति-पत्नि ने अपने भाई के साथ मिलकर, पूर्व प्रेमी को योजनाबद्ध तरीके से पत्थर से सिर कुचलकर दिया, हत्या की वारदात को अंजाम। · आरोपियों से मृतक की मोटर सायकल, मृतक का मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आरोपियों के रक्त से सने कपड़े किये जप्त।




इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2019 - पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रानतर्गत दिनांक 15-16 दिसम्बर 2019 की मध्य रात्रि मे रेलवे माल गोदाम पोलोग्राउण्ड में एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास करने पर, उसकी पहचान प्रमोद सिंह राजपूत पिता अर्जुन सिंह राजपूत उम्र 46 साल निवासी 96 साकेत धाम एरोड्रम इन्दौर के रुप में हुई। मृतक के पुत्र गोलू राजपूत के द्वारा अपने पिता की हत्या उनकी पूर्व महिला मित्र नेहा और उसके पति आर्यन सिंह सरदार एवं पिद्दु कुशवाह के द्वारा किये जाने का संदेह व्यक्ति किया गया। जिस पर पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपराध धारा 302, 120बी, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                उक्त अपराध में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 डॉ. प्रशांत चैबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
                पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, प्रकरण में आरोपीगण 1. आर्यन सिंह उर्फ रितेश दीवान पिता नरेन्द्र सिंह दीवान उम्र 36 साल  निवासी 105ध्03, कृष्णबाग कालोनी,  एरोड्रम रोड,  इन्दौर
02. पिद्दू उर्फ नवीन पिता दीपचंद कुशवाह उम्र 30 साल निवासी 31/10 अपोलो नर्सिंग होम के पास इन्दौर,
03. नेहा उर्फ खूशबू पति आर्यन सिंह उम्र 28 साल निवासी105/3, कृष्णबाग कालोनी, एरोड्रम रोड, इन्दौर, को गिरफ्तार किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी आर्यन सिंह से मृतक का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. बुलेट एवं रक्त से सने कपड़े जप्त किये गये, आरोपी पिद्दू उर्फ नवीन कुशवाह से मृतक की मो.सा. बजाज विक्रांता एवं रक्त से सने कपडे जप्त किये गये तथा आरोपीयां नेहा उर्फ खुशबु से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा जप्त की गई है।
                आरोपीगणो द्वारा पूछताछ पर बताया कि नेहा उर्फ खुशबु पूर्व में मृतक प्रमोद सिंह के साथ रहती थी, लेकिन आर्यन सरदार उर्फ रितेश सिंह से शादी करने के बाद नेहा ने प्रमोद सिंह को छोड़ दिया था, जिसके कारण प्रमोद सिंह नेहा और उसके पति आर्यन सरदार को परेशान करने लगा था और मोहल्ले में आकर बदनाम करने लगा था। नेहा और आर्यन सरदार ने नेहा के भाई पिद्दू उर्फ नवीन कुशवाह के साथ मिलकर प्रमोद सिंह की हत्या करने का प्लान बनाया एवं प्लान के मुताबिक पिद्दू उर्फ नवीन कुशवाह ने प्रमोद सिंह को घर से बुलाकर पोलोग्राउण्ड रेलवे माल गोदाम ले आया, जहां पर तीनों नें मिलकर पत्थर से सिर कुचलकर प्रमोद सिंह की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में उनि स्वराज डाबी, उनि रविन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर. 99 चंद्रशेखर पटेल, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आर. 3415 मालाराम सिकरवार, आर. 2944 रविन्द्र रघुवंशी,आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3824 राजकुमार द्विवेदी, आर. 675 विजय शर्मा, आर. 2666 अभिषेक जायसवाल, आरक्षक 3308 बादल सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही । 





No comments:

Post a Comment