Friday, November 29, 2019

· युवती की सगाई तोड़ने हेतु, फेसबुक व सोशल मीडिया पर उसके चरित्र के विषय में अनर्गल मैसेज करने वाले आरोपी को पुलिस की गिरफ्त में,



·        आरोपी को पुलिस थाना सराफा ने सवाई माधोपुर (राजस्थान) से किया गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक 29 नवंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र दवारा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधो पर रोकथाम लगानें एवं इन्हे प्राथमिकता से लेते हुए त्वरित निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री अवधेश गोश्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सराफा द्वारा थाना मल्हारगंज इन्दौर के अपराध क्र. 455 /19 धारा 507, 509, 354 (घ) भादवि व 66-सी आईटी एक्ट के आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 26.11.19 को फरियादिया पूनम ( परिवर्तित नाम ) द्वारा थाना मल्हारगंज पर रिपोर्ट की गई कि करीब डेढ वर्ष पूर्व वह अपनी मौसी के यहाँ घूमने के लिये सवाई माधौपुर राजस्थान गई थी, वहाँ पर हेमन्त पिता प्रेमचोहान के साथ दोस्ती हो गई थी। दोस्ती व जान पहचान के कारण फरियादिया की स्वंय की फेसबुक आईडी व आईडी का पासवर्ड हेमन्त को पता था। वहां से वापस आने के कुछ समय बाद फरियादिया की सगाई इन्दौर में अजय (परिवर्तित नाम) से तय हो गई थी। सगाई तय हो जाने से आरोपी हेमन्त पिता प्रेम चोहान द्वारा फरियादिया पूनम (परिवर्तित नाम) की फेसबुक आई डी एवं अन्य सोशल अकाउंट उपयोग कर फरियादिया के परिचितो एवं अन्य लोगों को मेसेज कर व सोशल अकाउंट पर पोस्ट डालकर फरियादिया की छबि खराब की गई। फरियादिया की शिकायत पर से थाना मल्हारगंज पर अपराध क्र . 455/19 धारा 507, 509, 354 (घ) भादवि व 66-सी आईटी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया, बाद कायमी अपराध विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर द्वारा थाना प्रभारी थाना सराफा को भेजा गया।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सराफा द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान सवाई माधोपुर (राजस्थान) रवाना की गयी। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पतासाजी कर आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर इन्दौर लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया है, जिससे अपराध में उपयोग किया गयामोबाईल भी जप्त किया गया। आरोपी को जे आर हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सराफा श्री आर.एन.एस. भदौरिया, उनि. बुन्देल सिंह सुनेरिया, सउनि. सन्तोष मिश्रा, प्रआर.934 जगदीश-थाना मल्हारगंज इन्दौर, आर. 3994 अवनीश-थाना मल्हारगंज इन्दौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment