इन्दौर-दिनांक 30 नवबंर 2019-वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में
इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 नवबंर 2019 के सुबह से आज
दिनांक 30 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 151 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
25
आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25
आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13
गैर जमानती, 64 गिरफ्तारी एवं 205
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 29 नवबंर 2019 को 13
गैर जमानती, 64 गिरफ्तारी एवं 205 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
लोधीपुरा गली न 3 सालवी धर्मशाला के पास से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शुभम उर्फ हर्षित पिता प्रेमसिंह,
सोनू
उर्फ सुनिल पिता किशनलाल मोर्य, सुरेश पिता लीलाधर, लोकेंद्र
पिता नंदकिशोर, सचिन पिता कैलाश जाधम, अनिल पिता
भेरूलाल मोर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9125 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
खेडली रोड केलोद से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
श्रवण
चौधरी, आकाश, दिलीप डाबर, सजंय चौधरी,
जितेंद्रसोलंकी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7100 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व जुंआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 78 नई
सडक युनियन बैंक के पास और पांचाल कंपाउंड के पास लसुडिया मोरी से अवैध रूप से
शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 14/26 विजय नगर निवासी विक्की कुशवाह और
लसुडिया मोरी निवासी यशवंत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 45
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना और पटेल
नगर खजराना से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, तंजीम नगर
खजराना निवासी जावेद पिता सलीम शाह और शाहीबाग कालोनी खजराना निवासी फिरोज पिता
लियाकत खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29नवबंर
2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचे एमआर 4
रोड और जीवन की फेल छोटी पुलिया के पास मंदिर के सामनें से अवैध रूप से शराब ले
जातें/बेचतें हुए मिलें, गली न 2 ममता कालोनी
खजराना निवासी शोएब उर्फ लाला और 197 नई जीवन की फेल निवासी नर्मदाबाई को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी चौकसे की दुकान के
सामनें हातोद और नई आबादी किराना की दुकान के पास से अवैध रूप से शराब ले
जातें/बेचतें हुए मिलें, नई आबादी हातोद निवासी सरोज और विजय
चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 30 अवैध शराब जप्त
की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
वैष्णो देवी ढाबा के सामने फोरलेन रोड भाटखेडी से अवैध रूप से शराब ले
जातें/बेचतें हुए मिलें, वैष्णो देवी ढाबा फोरलेन रोड भाटखेडी
निवासी नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1080 रूपये कीमत की 18क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी के घर के सामनें ग्राम बेका से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें,
ग्राम
बेका निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर
04 रोड भंडारी ब्रिज के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
113/1 लाल गली परदेशीपुरा निवासी शफीक उमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा बगीची के पास चदंन नगर और
चंदुवाला रोड नालें के पास चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
449 एन
सेक्टर नदंन नगर गंगा बगीची के पास चदंन नगर निवासीदिपक उर्फ दद्दु और ढाबा रोड
गैबी हनुमान मंदिर वाली गली जिला उज्जैन निवासी यासीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध संतुर व एक
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम घोसीखेडा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम घोसीखेडा
निवासी वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29
नवबंर 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पार्लेजी ग्राम रावद पारदी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम
रावद थाना बेटमा निवासी साहिल उर्फ चोडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया
जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment