Sunday, November 3, 2019

मृत्यु कारित करनें का भय दिखाकर नकबजनी करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में । · आरोपियों के कब्जें से कीमती जेवरात कीमत लगभग 15 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त। · पुलिस पुछताछ पर हुआ चोरी व नकबजनी की 13 वारदातों का खुलासा।


·   

इन्दौर दिनांक 03 नवबंर 2019 - शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर ) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा गंभीर अपराधो लुट, चोरी व नकबजनी की वारदातों को रोकनें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व) श्री मो. युसूफ कुरैशी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व झोन-3 श्री डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेन्द्रसिंह तोमर के द्वारा थाना प्रभारी तेजाजी नगर थाना प्रभारी श्री नीरज कुमार व उनकी टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने तथा आरोपियों की पतारसी बाबत्‌ समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
    
      उक्त निर्देशो के पालन मे थाना प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में ब्रजनयीनकालोनी स्थित मकान में रात्रि के समय मृत्यु का भय दिखाकर नकबजनी करने वाले बदमाश 1. करणसिह पिता खुरबसिह मसानिया उम्र 20 साल जाति भील नि. ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार, 2. अन्तरसिह पिता खुरबसिह मसानिया उम्र 18 साल जाति भील नि. सदर को पकडने में बडी सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से पुछताछ के दौरान थाना तेजाजीनगर क्षैत्र में लुट, चोरी व नकबजनी के कुल 13 अपराध घटित कराना बताया। उक्त अपराधों में आरोपिगणो से कुल मश्रुका करीबन 15 लाख रुपये का जप्त किया गया। जिसका विवरण निम्न है ।
1. अपराध क्रमांक 362/19 धारा 382 भादवि में जप्त मश्रुका- 01 सोने का मगंल सुत्र, 02 सोने की चैन, 02 जोड कान के टाप्स, 02 चांदी की थाली एवं 20 चांदी के सिक्के।
2. अपराध क्रमांक 05/19 धारा 457, 380 भादवि में जप्त मश्रुका - 01 सोने का मगंल सुत्र, 01 सोने की अंगुठी, 01 सोने का पेंडल, 02 जोड बडी चांदी की पायजेब, 04 जोड बच्चे की चांदी की पायजेब, 04 जोड चांदी के कडे एवं 10 जोड चांदी की बिछीया।
3. अपराध क्रमांक 111/19 धारा 454,380 भादवि में जप्त मश्रुका-  01 सोने की अंगुठी, 01 सोने की चैन।
4. अपराध क्रमांक 214/19 धारा 454, 380 भादविमें जप्त मश्रुका - 01 जोड सोने की कान की बाली, 01 जोड चांदी की पायजेब, 02 जोड चांदी की बिछिया
5. अपराध क्रमांक 312/19 धारा 457,380 भादवि में जप्त मश्रुका - 01 सोने का नेकलेस, 01 सोने की चेन, 02 सोने की अंगुठी, 03 जोड चांदी की पायजेब, 01 मोबाइल
6. अपराध क्रमांक 322/19 धारा 457,380 भादवि में जप्त मश्रुका- 01 सोने की मंगलसुत्र, 01 सोने का सिक्का, 01 सोने की अंगुठी, 10 नग सोने के मोती, 01 सोने का नाक का कांटा, 02 जोड चांदी की पायजेब, 05 चांदी के सिक्के ।
7. अपराध क्रमांक 326/19 धारा 457,380 भादवि में जप्त मश्रुका - 01 सोने का मंगलसुत्र, 01 सोने का हार, 03 जोड सोने के टाप्स, 02 जोड चांदी की पायजेब।
8. अपराध क्रमांक 338/19 धारा 454,380 भादवि में जप्त मश्रुका- 01 सोने का मंगलसुत्र, 01 सोने का मांग टीका, 01 सोने की अंगुठी, 02 जोड चांदी की पायजेब, 01 जोड चांदी की बिछिया।
9. अपराध क्रमांक  357/19 धारा 457,380 भादवि में जप्त मश्रुका - 02 सोने की चैन, 01 जोड सोने के कान के झाले,
10. अपराध क्रमांक 375/19 धारा 454,380 भादवि में जप्त मश्रुका -  01 सोने की चैन मय पेंडिल।
11. अपराध क्रमांक 386/19 धारा 457,380 भादवि मेंजप्त मश्रुका - 01 सोने का नेकलेस
12. अपराध क्रमांक 36/19 धारा 380 भादवि में जप्त मश्रुका - 01 सोने का मंगलसुत्र , 01 जोड सोने की बाली ,  01 सोने का मांग टीका , 01 सोने की नथ , 01 जोड चांदी की पायजेब
13. अपराध क्रमांक 126/19 धारा 379 भादवि में जप्त मश्रुका - 01 सोने का मंगल सुत्र।
                 बदमाश मूल रूप से थाना टाण्डा क्षैत्र के ग्राम गुराडिया जिला धार का निवासी है। जिसके विरूद्ध पूर्व से पंजीबध्द अपराध की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा इनके कुल तीन साथी बारमसिंह, खुरपसिंह, व मगरसिंह सभी निवासी ग्राम गुराडिया जिला धार फरार है। यह बदमाश एक गिरोह के रुप में काम करते है। तथा इन्दौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में दिन व रात्रि में चोरी की वारदात करते है। यह मुखयतः एक से दो दिन पहले सुने मकानो व कालोनियो की रैकी करते है, उसके उपरांत दिन व रात्रि में ताला तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है ।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री नीरज कुमार, उप निरीक्षक अमृतलाल गवरी, आर. 3167 विजेन्द्रसिंह चौहान ,आर. 348 नितीन बिल्लौरिया, आर.1864 सौरभ शर्मा एवं आर. 3286 विरेन्द्र परमार का सराहनीय योगदानरहा।




No comments:

Post a Comment