Tuesday, October 22, 2019

इंदौर पुलिस के सार्थक प्रयासों से चंद घंटों में 5 छोटी बच्चियां सकुशल बरामद



इंदौर - दिनांक 22 अक्टूबर 2019- दिनांक 22-10-19 को देर रात्रि थाना संयोगितागंज पुलिस  को सूचना मिली की मुराई मोहल्ला स्थित शासकीय राजकीय बाल संरक्षण आश्रम से दो छोटी बच्चियां उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष आश्रम की दीवार कूदकर कहीं चली गई है तत्परता दिखाते हुए थाना संयोगितागंज पुलिस ने तत्काल दोनों बच्चियों  को ढूंढने हेतु सर्च ऑपरेशन देर रात चलाया  जिसके फलस्वरूप  दोनों बच्चियों को ढूंढने में सफलता प्राप्त की गई|
इसी प्रकार दिन में लगभग 1:00 बजे नसिया रोड स्थित बालिका गुजराती विद्यालय तथा राजकीय बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि प्रातः 11:00 आश्रम की 3 बच्चियां गुजराती स्कूल में पढ़ने गई थी जहां कक्षा में बैग रखकर बच्चियां कहीं चली गई है | सूचना पर तत्काल पुलिस  द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए ,दुकानदार राहगीरों से पूछताछ की गई | साथ  ही इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा बार-बार गुमशुदा बालिकाओं के संबंध में सूचनाएं प्रसारण करने हेतु कहा गया व सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चियों को ढूंढने का प्रयास किया गया|
इसी तारतम्य में जिला इंदौर पुलिस के संयुक्त प्रयासों से सूचना मिलने के डेढ़ घंटे में तीनों बच्चियों को सुरक्षित चंदननगर क्षेत्र से स्थानीय थाने के सहयोग से ढूंढ निकाला गया|
                 जिला इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन, मार्गदर्शन एवं तत्परता के कारण 5 बच्चियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया | इंदौर पुलिस की तत्परता एवं सहयोग हेतु राजकीय बाल संरक्षण गृह मुराई मोहल्ला के संचालक श्री जय परिहार एवं गुजराती समाज बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा इंदौर पुलिस को धन्यवाद प्रेषित किया गया|

No comments:

Post a Comment