Saturday, September 7, 2019

v वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी, व्ही केयर फॉर यू ( क्राईम ब्रॉच इंदौर) की गिरफ्त में।


v चपरासी ने छुपकर, सहकर्मी युवती का वाशरूम में बना लिया था  वीडियो।

v अंतरंग सम्बन्ध बनाने की नियत से मिलने के लिये बना रहा था दबाव।

इंदौर - 07 सितंबर 2019 - इंदौर शहर में  महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
           फरियादिया रीना (परिवर्तित नाम) निवासी नंदबाग कॉलोनी इंदौर द्वारा वी केयर फारॅ यू में लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था कि वह एक ऑटोमोबाइल शोरूम पर नौकरी करती थी उसी दौरान शोरूम पर काम करने वाले चपरासी राकेश चौहान पिता पूनमचंद निवासी 97 ग्राम सेमल्या चाऊ जिला इंदौर ने उसका, शोरूम के अंदर बने वॉशरूम में कपड़े बदलने के वक्त  का अशलील वीडियों कहीं छुपकर बना लिया
आवेदिका ने आरोप पत्र में उल्लेख किया था कि राकेश चौहान आवेदिका को उस वीडियो के द्वारा ब्लेकमेल कर रहा है कॉल कर बात करने के लिये व रंगीन पलों का सुख भोगने के लिये मिलने हेतु दबाव बना रहा है। फरियादिया द्वारा मना करने पर उक्त व्यक्ति वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। युवति मानसिक तौर पर अत्यंत परेशान हो चुकी थी जिसने विवश होकर वी केयर फॉर यू में शिकायत की। वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा गंभीरता पूर्वक प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच करते हुये यह ज्ञात किया कि आरोपी राकेश चौहान आवेदिका को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर रहा है। जिसके चैट स्क्रीशॉट, ऑडियो रिकार्डिंग तथा संबंधित वीडियों प्राप्त कर आरोपी राकेश की तलाश की। 

पतासाजी उपरांत व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा आरोपी राकेश चौहान पिता पूनमचंद निवासी 97 ग्राम सेमल्या चाऊ जिला इंदौर को पकड़ा गया जिसने पूछताछ में बताया कि वह पटवा अभिकरण शोरूम पलासिया चौराहा में चपरासी का काम करता है। आवेदिका 4 माह पूर्व से उसी शोरूम में काम करती थी जिससे जान पहचान हो गई थी और उसका मोबाइल नंबर लेकर उसे वीडियो के संबंध में धमकाते हुये मिलने के लिये दबाव बना रहा था। व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के परिपेक्ष्य में अनावेदक राकेश चौहान को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा पुलिस के सुपुर्द किया गया है।




No comments:

Post a Comment