Tuesday, September 3, 2019

घात लगाकर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरोह, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में


·        आरोपियों के कब्जें से लाखो रूपयें का माल बरामद ।

इन्दौर दिनांक 03 सितबंर 2019 - शहर में चोरी नकबजनी की वारदातों को रोकनें व इनमें लिप्त आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र व्दारा इंदौर पुलिस को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री अवधेश गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशरके मागदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दिनेश अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी जुनी इन्दौर श्री देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
               पुलिस थाना जूनी इन्दौर पुलिस टीम द्वारा अपराध क्र. 334/19 धारा 45, 380 भादवि में प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपीयान को ज्ञात कर आरोपी (1) दिलीप पिता किशोरीलाल शर्मा उम्र 26 साल निवासी जयहिन्द नगर इन्दौर से बैराठी कालोनी व (2) कुलदीप पिता मुकेश यादव उम्र. 32 साल नि. 1/1 कटकटपुरा राधागोविन्द का बगीचा थाना रावजीबाजार इन्दौर, (3) बाबू उर्फ मनीष उर्फ सुमित पिता स्व. ओमपरकाश सारवान उम्र. 23 साल नि. राजेश घावरी के मकान के पास बी.के.हरिजन कालोनी इन्दौर तथा उनके नाबालिग साथी सहित चारों आरोपियों से लाखो का माल बरामद कर उन्हे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा शातिर नकबजनो से अन्य नकबजनी एवं चोरी के प्रकरणों में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार, उनि अनिल गौतम,उनि प्रदीप यादव, उनि आकाश आर्य वआर.1105 शेलेन्द्र आर 2429 विनीत की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment