Tuesday, September 24, 2019

*घटना/दुर्घटना के दौरान की जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा हेतु, प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन*


इंदौर- 24 सितंबर 2019- किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, पुलिस की डायल-100 एफआरवी सेवा एवं पुलिस मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इस दौरान कई बार दुर्घटना आदि की स्थिति में पीड़ित को समय पर चिकित्सा सहायता नही मिल पाती है, जिसके कारण पीड़ित की हालत गम्भीर अवस्था में पहुंच जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, ऐसी स्थिति में पीड़ित को समय पर कम से कम प्राथमिक स्तर की चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो जाये, इसी को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र निर्देशन में, कल दिनांक 23.09.19 को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में में एफआरवी डायल-100 के पायलट एवं पुलिस स्टाफ व यातायात पुलिस कर्मियो के लिए मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से, फर्स्ट एड एवं सीपीआर की ट्रेनिंग का सेमिनार आयोजित किया गया।

उक्त सेमिनार में प्रमुख रूप से मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर श्री भारत रावत और उनकी पूरी टीम ने किसी दुर्घटना याअप्रिय स्थिति में, हम किस प्रकार पीड़ितों को जल्द से जल्द प्राथमिक स्तर की चिकित्सा सहायता कर सकते है व कैसे हम उनकी जान बचाने में मददगार बन सकते है उपरोक्त ट्रेनिंग दी गयी व इस दौरान ध्यान रखने वाली बातों के बारे में भी बताया गया। साथ ही हमे अपने ह्‌द्‌य को स्वस्थ रखने के लिये किस प्रकार की जीवनशैली अपनाना चाहियें, उसकों ध्यान में रखने वाली बातों से भी अवगत करवाया गया।






इस प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री सूरज वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री अनिल पाटीदार, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री महेन्द्र जैन, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक गांधी नगर सुश्री सौम्या जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश रैनवाल, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री अजीत सिंह चौहान की उपस्थिति में इंदौर शहर में संचालित एफआरवी डायल-100 के पायलट्‌स व पुलिस स्टाफ एवं यातायात पुलिस कर्मियों ने उक्त प्रशिक्षण प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment