Tuesday, September 10, 2019

म्यूच्यूअल फण्ड मे रुपये जमा कराने का लालच देकर, लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला, शातिर ठग, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।


·         आरोपी ने नामी कंपनियों के म्यूच्यूअल फंड के नाम से फर्जी मैसेज कर दिया था धोखाधड़ी को अंजाम

इंदौर- दिनांक 10 सितम्बर 2019- लोगों से परिचय बढ़ा कर और फिर उनको अपनी बातों से प्रभावित कर उनको लाखों रुपये की चपत लगाने वाले शातिर आरोपी प्रतीक पिता प्रमोद जैन उम्र 42 साल निवासी 17/3 ओल्ड पलासिया इंदौर को कल रात हीरानगर ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। उक्त आरोपी थाना हीरानगर के अलावा थाना एमआईजी के भी एक धोखाधड़ी के मामले मे फरार चल रहा था।
           आरोपी प्रतीक जैन ने फरियादी आशीष पिता सुभाष चंद्र जैन नि सुखलिया इंदौर को म्यूच्यूअल फण्ड मे रुपये जमा करने और अल्प अवधि मे ज्यादा रिटर्न दिलाने का लालच देकर उनसे 4.50 लाख रुपये हासिल कर लिए और उन्हे बिरला म्यूच्यूअल फण्ड और रिलायंस म्यूच्यूअल फण्ड की ओर से फर्जी मैसेज बना कर भेजे और उक्त फण्ड मे रुपये जमा हो जाने का झांसा दिया।बाद मे जब फरियादी ने संबंधित कंपनियों से इस बाबत पता लगाया तो पता चला कि उनके साथ प्रतीक जैन ने धोखाधड़ी कर ली है। पीड़ित की शिकायत पर थाना हीरानगर मे जाँच उपरान्त उक्त आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं कूटरचना करने का अपराध दर्ज किया और कल रात उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
       उक्त आरोपी ने इससे पूर्व थाना एमआईजी  अन्तर्गत साईनाथ कॉलोनी निवासी राजीव आचार्य व उनकी पत्नी के साथ भी इसी तरह की वारदात करके 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी की ,जिसकी रिपोर्ट पर थाना एमआईजी मे उक्त प्रतीक जैन व उसकी पत्नी शिवानी जैन के विरुध्द इसी वर्ष अप्रैल 2019 मे धोखाधड़ी, कूटरचना और आपराधिक षड्यंत्र रचने का केस दर्ज हुआ था।जिसमे भी आरोपी प्रतीक जैन फरार चल रहा था। आरोपी से थाना हीरानगर पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।
       उक्त कार्यवाही में थाना हीरानगर के उप निरीक्षक कमल सिंह, प्र आर राजाराम जाट,प्रआर सुभाष खेरदे,आर. रेवाशंकर की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment