Monday, September 23, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 23 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 23 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजु आवास विहार कालोनी का गार्डन से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि तोमर, मनीष सेन, सोनु पालीवाल, संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को 22.35 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 9 मेन रोड कुमावत हार्डवेयर के पास खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, निशांत, सुनील सिंह, राजेश, रशीद, सियाराम, ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6455 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कलदिनांक 22 सितंबर 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईट भट्‌टा के पास ग्राम केवटी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, महेश, गुरदीप, मनोज वर्मा, नरेंद्र प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8230 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार पुल के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 60/6 परदेशीपुरा निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आजाद नगर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 123 गोली कारखाना आजाद नगर निवासी मो असरफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20000 रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कलदिनांक 22 सितंबर 2019 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साधु वासवानी गार्डन के पास सिंधी कालोनी से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 85 वीर सावरकर नगर निवासी हेमंत शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेलीखेडा नालें के पास और ड्रीमलैंड चौराहा मंहु से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, करोंदिया चौपाटी थाना किशनगंज निवासी अफसर और रिछाबार्डी निवासी उजैब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1650 रूपयें कीमत की 5 लीटर व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ढाबा फोरलेन रोड टी ही गांव और कालका ढाबा के पास चौपाटी से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम टीही निवासी अशोक और 203 अदिति विहार कालोनी भाटखेडी निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2340 रूपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्वआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल वाव के सामनें सिटी बस स्टाप के पास भमौरी से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सनावदिया धुलघाटी नई कालोनी थाना खुडैल इंदौर निवासी सुनील पिता मोरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका कालका माता मंदिर के पास और विश्रांति चौराहा हनुमान मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 488 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी रोहित और 448 शीलनाथ कैंप निवासी रितिकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के सामनें सांवेर रोड मांगलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, पटेल कीचाल मांगलिया इंदौर निवासी प्रिंस उर्फ प्रदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर ब्रिज के पास मंहु से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 86 केशव नगर कोदरिया मंहु निवासी विकास पिता अनिल पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment