Sunday, September 29, 2019

'साइबर अपराधों की रोकथाम' हेतु आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन




इंदौर दिनांक 29 सितंबर 2019- साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए, इंदौर पुलिस द्वारा अति. पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री वरुण कपूर के निर्देशन पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में चलाये जा रहे 5 दिवसीय (24 से 28 सितंबर 2019 तक) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कल दिनांक 28.09.19 को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर में किया गया। जिसमे जुनीइंदौर, भवरकुआं तथा सराफा अनुभाग के लगभग 60 अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरु पाराशर,  सीएसपी सराफा श्री डी के तिवारी, सीएसपी जुनी इंदौर डी के तिवारी, टीआई  भवरकुआ श्री संजय शुक्ला, टी आई सराफा श्री आर एन एस भदोरिया, टी आई छत्रीपुरा श्री संतोष यादव, इंचार्ज थाना राउजी बाज़ार एस आई आनंद वसुनिया और साइबर क्राइम प्रशिक्षक श्री गौरव रावल शामिल थे।





No comments:

Post a Comment