Wednesday, September 18, 2019

वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 04 आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।


·        आरोपियों से 02 दोपहिया वाहन बरामद।
·        दवा बाजार व लाईफलाईन हास्पिटल की पार्किंग से चुराये थे आरोंपियों ने वाहन।
·        ग्राहकों की तलाश में क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़े।
·        सभी आरोपी मादक पदार्थों के नशा करने के हैं आदी, पूर्व में भी जा चुके है जेल।
·        नशे की लत पूरी करने के लिये दो पहिया वाहन चुराकर, सस्ते दामों में बेच देते थे।

इंदौर-  दिनांक 18 सितंबर 2019- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ कर चोरी गये वाहनों की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश पाने तथा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे सक्रिय गिरोह के संबंध में सूचना संकंलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु  समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
          क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना संयोगितागंज क्षेत्र मे कुछ लोग चोरी के दो पहिया वाहनों को बेचने के लिये घूम रहे हैं। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम ने थाना संयोगितागंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ थाना संयोगितागंज थाना क्षेत्र से पतारसी कर, संदेही 1. आरिफ पिता अजीम बेग उम्र 29 वर्ष निवासी 480 जल्ला कालोनी खजराना, 2. आमिर पिता रियाज पटेल निवासी 144 जल्ला कलोनी खजराना, 3.गुड्डू पटेल पिता जाउद्दीन पटेल निवासी ममता कालोनी खजराना एवं 4. शेख बब्बू पिता शेख चांद निवासी ममता कालोनी खजराना इंदौर को पकड़ा जिनके पास से बरामद दो पहिया वाहनों के संबंध में दस्तावेजों की पूछताछ करने पर उन्होंनें उपरोक्त दोनों वाहन चोरी के होना बताये।
           आरोपियों के कब्जे से 02 दोपहिया वाहन एमपी 09 क्यूके 8364 एवं एमपी 09 क्यूसी 8023 बरामद हुये जिनके संबंध में तस्दीक करने पर एमपी-09/क्यूके-8364 वाहन थाना संयोगितागंज से अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 420/19 धारा 379 भादवि के तहत चोरी होना ज्ञात हुआ तथा अन्य वाहन क्रमांक एमपी-09/क्यूसी-8023 कहां से चोरी किया तथा प्रकरण किस थाने में पंजीबद्ध है इस संबंध में तफ्तीश की जा रही है।
     इस प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम को 04 वाहन चोरों के कब्जे से 02 दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता मिली है। आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा की गई प्रांरभिक पूछताछ में आरोपी आरिफ ने बताया कि वह मजदूरी करता है तथा कक्षा 8वी तक पढा लिखा है। पढाई छोङने के बाद वह टेलरिंग का काम करने लगा था फिर कुछ दिनों टाईल्स लगाने का काम किया, आरोपी रंजिश तथा विवादों के चलते अवैध हथियार अपने पास रखता था जिसके चलते आरोपी आरिफ वर्ष 2018 मे, आर्म्स एक्ट के प्रकरण में थाना खजराना मे बंद हुआ था। वर्ष 2019 में जमानत पर आने के बाद वह नशा करने तथा नशीले पदार्थ बेचने का आदी हो गया था जोकि आबकारी अधिनियम के प्रकरण में खजराना मे बंद हो चुका है।
          वर्तमान में आरोपी आरिफ नशा करने का आदी है जोकि अपने साथीदारानों गुड्डू, बब्बू, आमिर के साथ मादक पदार्थों का नशा करता है। नशे की लत के चलते सभी साथियों में परस्पर रूपयों की आवश्यकता के चलते ये लोग संगनमत होकर वाहन चोरी की वारदातें करने लगे थे चोरी की गाङी उपयोग करने के बाद, उसका सामान खोलकर भंगार मे बेंचते रहते थे  जैसे रूपयों की आवश्यकता हो उसी प्रकार का पार्ट्स खोलकर आरापेी बेच देते थे।आरोपी ने बताया कि उसने लाईफलाईन हास्पिटल के पीछे पेट्रोल पंप के पास से एक गाङी अपने साथी गुड्डू, बब्बू, आमिर के साथ टी वी एस कंपनी की चुराई थी एवं दूसरी गाड़ी उन्होंनें दवा बाजार से होण्डा की कपंनी की चुराई थी जिन्हें बचने के लिये ग्राहकों की तलाश थी, इसी दरमियान क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में आ गये। आरोपियों से अन्य संलिप्त लोगों एवं अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।








No comments:

Post a Comment