Sunday, August 4, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 04 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

09 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 112 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 03 अगस्त 2019 को 01 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 112 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 23 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर ग्रिड के पास ग्राम भैसलाय एवं बागरी मोहल्ला ग्राम भैंसलाय से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राधेश्याम पिता जालम सिंह चौहान, रवि पिता अनिल प्रजापति, उमेश पिता रघुनाथसिंह सोलंकी, महेश पिता भैरूलाल गोयल, सुरेश पिता पन्नालाल परमार, जितेन्द्र पिता तेजराम गोयल, श्याम सिंह पिता भारत सिंह गिरवर, कमल पिता भीमसिंह, संतोष पिता दयाराम कटारे, मोहन पिता बल्लू भांवर, दशरथ पिता आत्माराम मालवीय, सतीश पिता प्रतापसिंह पंवार, लक्ष्मण पिता देवीसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 हजार 100 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त2019 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के पास न्यू रानी बाग कालोनी से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राहुल पिता कैलाशचंद्र रघुवंशी, धमेन्द्र पिता दिलीप अग्रवाल, राम यादव पिता ब्रजभान यादव, मुकेश पिता संतोष गौर, राहुल पिता राजेन्द्र गौड तथा पिन्टू पिता धनपाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2515 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2019 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, कपिल पिता नारायण वर्मा, योगेश पिता रतनलाल खत्री, चेतन पिता देवनारायण जिनवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिक्शा स्टेण्ड एलआईजी कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 23 एलआईजी कालोनी इंदौर निवासी कैलाश पिता कैलाशचंद्र रजक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरणजप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2019 को 17.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानोढ रोड़ अरण्डिया कांकड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इन्द्राबाई बजरंग नगर इंदौर निवासी विनोद पिता गुलाबसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24000 रूपयें कीमत की 400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2019 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास गांधी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, गांधी नगर इंदौर निवासी कमल पिता रमेश रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2019 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सफेदमंदिर के पास परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, अर्जुनसिंह गौहर नगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी विक्की पिता बाबूलाल सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2019 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयूर अस्पताल के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, मालवीय नगर इंदौर निवासी अंशुल पिता सुरेश बुंदेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment