इन्दौर-दिनांक
18 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17
जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 18 जुलाई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 109 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
09
आदतन व 37 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 37
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 145जमानती
वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17
जुलाई 2019 को 01 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 145
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर वृन्दावन होटल एवं टेन इलेवन होटल के पीछे स्कीम नं 78 से
ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सोनू पिता
कालूराम परेता, निखिल पिता तेजकरण चौहान, सोनू
पिता रामेश्वर शर्मा, राहुल पिता कमलेश पाल, रवि पिता
गेंदालाल, सुरेश पिता विजय सिंह ठाकुर तथा अमित पिता गणेश सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8300 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये
गयें।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 22.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाटर पम्प मैदान आजाद नगर से ताश
पत्तो द्वारा हार-जीत काजुऑ खेलते हुए मिलें, राजा पिता शाकिर
शाह, गुलरेज पिता फिरोज खान, शब्बीर पिता रसूल खान, आवेश
पिता फिरोज अब्बासी तथा अनस पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 15.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिकंदराबाद कालोनी ग्राउण्ड से ताश
पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सिकन्दराबाद
कालोनी इंदौर निवासी रईस पिता ताज मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम घाटा बिल्लौद महूं-नीमच रोड़
पान की दुकान से सटटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम मेठवाड़ा
बेटमा जिला इंदौर निवासी युसूफ उर्फ पण्डा पिता बाबू पटेल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 2490 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये
गयें।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 19.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चार खम्बा के पास इन्दिरा नगर से
सटटे की गतिविधियोंमे लिप्त मिलें, 382/1 इन्दिरा नगर इंदौर निवासी लखन पिता
रामचंद्र कोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर असरावद फाटा खण्डवा रोड़ इंदौर से
सटटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम रंगवासा राऊ जिला इंदौर निवासी
प्रकाश पिता विनोद सूर्या को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 23.35
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल नाले के पास से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, छतरी का मोहल्ला 625
पंचम की फेल इंदौर निवासी निखिल पिता अमित राजलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 20.40
बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, पटेल नगर बी खजराना इंदौर निवासी रीना उर्फ
पवित्रा पति शिवनारायण सोनवने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
के जप्त की गई।
पुलिस
थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 13.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरदार पटेल टंकी के पास से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, लोधी मोहल्ला कोदरिया जिला इंदौर
निवासी मंजूबाई पति राममूर्ति लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब के जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 16.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम सब्जी मंडी किसान भवन के
सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, अमितेश नगर फूल
मंडी झोपड़ पट्टी इंदौर निवासी प्रकाश पिता गंगाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थानागांधी नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 22.40 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नैनोद मल्टी गांधी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए
मिलें, पावर हाउस के पीछे गोम्मटगिरी गांधीनगर इंदौर निवासी बबलू पिता मंगू
नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध संतूर जप्त किया गया।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 13.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महूं नाका चौराहा से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुए मिलें, लालबाग अर्जुनपुरा मल्टी इंदौर निवासी सुनील
पिता बट्टू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध देश्ीा रिवाल्वर मय
एक जिंदा कारतूस के जप्त की गई।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 23.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली कॉम्पलेक्स के पास एवं
शनि मंदिर के पास रिंग रोड़ मूखाखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें,
129
द्वारकापुरी इंदौर निवासी सतपालसिंह पिता करण सिंह सिकलीकर तथा ग्राम सिरनुर थाना
गौगांवा खरगोन निवासी सचिन पिता जगदीश सिंह चावला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल, 02 बारहबोर का
देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 36 भिश्ती मोहल्ला इंदौर निवासी जुबेर
पिता सुल्तान सलाउद्दीन, 40 भिश्ती मोहल्ला इंदौर निवासी समीर
पिता युसूफ तथा जूना पीठी हरि मस्जिद के पास इंदौर निवासी आफताब उर्फ अप्पू पिता
रफीक पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2019 को 20.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फूटी कोठी सार्वजनिक शौचालय के पास
से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 49 नूरी मस्जिद के
पास सहयोग नगर इंदौर निवासी पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध
मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment