इन्दौर- दिनांक 07
जून 2019- पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने व वाहनो के
द्वारा बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु सौर उर्जा उजास एनर्जी लिमिटेड के व्दारा ई-स्पा और
ई-गो नाम से ई-स्कूटर के मॉडल बाजार में लॉन्च किये गये है। आज दिनांक 07.06.19 को
पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन
मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण यातायात श्री
महेन्द्र जैन एवं श्री रणजीत देवके की उपस्थिति में, यातायात पुलिस
व्दारा जनता में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उददेश्य से यंग इंडियान
संस्था के साथ मिलकर, उजास एनर्जी लिमिटेड के व्दारा बनाये गये ई-स्कूटरों
की एक रैली का आयोजन किया गया। उक्त ई-स्कूटर रैली को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर
व्दारा हरी झण्डी दिखाकर शहर के मुखय मार्गो पर रवाना किया गया। रैली का मुखय उद्देश्य
पर्यावरण सरंक्षण के प्रति आमजनता को जागरूक करना है ताकि इन्दौर शहर में सड़को पर
बड़ते हुए वाहनों के कारण जो प्रदूषण हो रहा है उससे बचा जा सके। चूंकि इन
इलेक्ट्रिक वाहनों से किसी भी प्रकार का वायु व ध्वनि प्रदूषण नहीं होता है साथ ही
इनके उपयोग से हम जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता को भी कम कर, पर्यावरण
को सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दे सकते है।
No comments:
Post a Comment