इन्दौर-दिनांक
25 जून 2019 - 58 वीं पश्चिमी ज़ोन अंतर जिला पुलिस
खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2019 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान
में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन आज दिनांक 25.06.19 को
आरएपीटीसी इन्दौर में अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री वरूण कपूर के कर कमलों
द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि
वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री मो.युसुफ
कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज कुमार वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) इंदौर
श्री अमरेन्द्र सिंह, की उपस्थिति में, अन्य पुलिस
अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण व पश्चिमी ज़ोन की 13
इकाईयों की पुलिस टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का
शुभारंभ पुलिस टीमों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट द्वारा किया गया, जिसकी
अगुवाई आगर जिलें के खिलाड़ियो द्वारा अपने जिलें के ध्वज के साथ की गयी तथा मार्च
पास्ट के अंतिम प्लाटून के रूप में जिला इन्दौर के सउनि राधेश्याम यादव के नेतृत्व
में जिला इन्दौर के खिलाड़ी रहे। समारोह का
शुभारंभ की
घोषणा करते हुए एडीजी श्री वरूण कपूर द्वारा गुब्बारों को नीलगगन की ओर छोड़ते हुए
किया गया। प्रतियोंगिता का प्रतिवेदन वाचन श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा दिया
गया। इस अवसर पर एडीजी श्री वरूण कपूर द्वारा पुलिस द्वारा विगत दिनों विधानसभा व
लोकसभा चुनाव, त्यौहारों एवं अन्य आयोजनों में कानून व्यवस्था
बनाये रखने हेतु, सफलतापूर्वक की गयी कठिन ड्यूटी के उपरान्त भी
उत्साह के साथ उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में अपने पूर्ण समर्पण, लगन
व खेल भावना के साथ भाग लेने वाले, सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते
हुए, उन्हे आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी
गयी साथ ही पश्चिमी ज़ोन द्वारा पिछले वर्षो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में
लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई भी दी गयी और ये टीमें आगामी प्रतियोगिताओं में
भी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करेगी ये विश्वास व्यक्त किया गया।
उक्त खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 25.06.19 से
29.06.19 तक 05 दिनों तक आयोजित की जावेगी, जिसमें
इन्दौर-उज्जैन संभाग की 13 इकाईयों टीमों के महिला व पुरूष
खिलाडी भाग लेंगे। इन्दौर संभाग से जिला इन्दौर, धार, खडंवा,
खरगौन,
बुरहानपुर,
बडवानी,
अलीराजपुर,
उज्जैन
संभाग से जिला उज्जैन, रतलाम, नीमच, शाजापुर,
आगर,
देवास
की टीमें भाग ले रही है, जो इस दौरान होने वाले खेलों-हॉकी,
फुटबाल,
व्हालीवाल,
हेंडबाल,
कबड्डी,
क्रिकेट,
एथलेटिक्स,
कुश्ती,
बॉक्सिंग,
जूडो,
वेट
लिफ्टिंग जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
करेगी। उक्त प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों/ टीमों का चयन,
आगामी
समय में होने वाली राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के लिये किया जावेगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महिला वर्ग की 100 मी. दौड़ का
आयोजनकिया गया, जिसके परिणाम निम्नानुसार है-
1. प्रथम प्रवीण
राव जिला इन्दौर
2. द्वितिय शिवकुमारी जिला खरगौन
3. तृतीय
श्रेया मिश्रा जिला खरगौन
उक्त
कार्यक्रम का संचालन अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 डॉ. प्रशांत
चौबे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार अति. पुलिस अधीक्षक
मुखयालय श्रीमती मनीष पाठक सोनी के द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त सफल आयोजन की
व्यवस्थाएं उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) श्री अजीत सिंह चौहान व रक्षित निरीक्षक श्री
जय सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा की गयी।
No comments:
Post a Comment