Sunday, June 16, 2019

✓ *मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देने वाले 04 आरोपी क्राईम ब्रान्च की गिरफ्त में।* ✓ *राहगीरो से मोबाइल झपट कर रफूचक्कर हो जाते थे आरोपी।* ✓ *आरोपियो से 02 एंड्रॉयड मोबाईल फोन हुये बरामद।* ✓ *शौक तथा नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे आरोपीगण वारदातें*


इन्दौर- 16 जून 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर मे मोबाईल की छीनाझपटी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी में मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक लडका राह चलती महिलाओ से मोबाईल छीन कर भाग जाता है वह थाना गांधीनगर क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया है।  सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा गांधीनगर क्षेत्र में निगरानी उपरांत घेरा बंदी कर आरोपी दीपक पिता ज्ञानचंद मोहे , 18 साल नि.- मकान न. 16/17 राहुल गांधी नगर इंदौर को पकड़ा गया, जिसको पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देकर, वह मोबाइल छीनने की वारदातों के संबंध में पुलिस को गुमराह करने लगा। बाद  सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने व उसके साथी संदीप उर्फ खडकू पिता गंगाराम सोलंकी, 18 साल नि.- राहुल गांधी नगर इंदौर ने मेघदूत गार्डन के सामने वाली गली से जाती हुई एक महिला से एम.आई .कंपनी का फोन झपट लिया था जिसके परिपेक्ष्य में थाना विजयनगर में अपराध पंजीबध्द हुआ था।  उपरोक्त घटनाक्रम के प्रकरण में आऱोपी दीपक व संदीप को पकड़कर थाना विजयनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

इसी प्रकार एक अन्य घटना में  मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहन पिता महेन्द्र सिहं वालिया, 20 साल नि.- मकान नं. 304 स्कीम नंबर 78 विजय नगर इंदौर व उसके साथी सन्नी उर्फ जोर्ज जोसफ पिता स्व. फ्रान्सीस जोसफ, 32 साल नि.- मकान न. 444 ए.एस. 3 स्कीम नंबर 78 विजय नगर इंदौर को मोबाईल लूट के प्रकरण में घेराबंदी कर पकड़कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया जिन्होंने पुछताछ में 01 मोबाईल फोन एम.आई. वाय-2 को लूटने की घटना को अंजाम देना कबूल किया। उक्त घटनाक्रम के परिपेक्ष्य में थाना भवंरकुआ में अपराध क्रमांक 297/19  में  पंजीबद्ध हुआ था।
आरोपियों के कब्जे से मोबाइल बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया तथा आऱोपी मोहन व सन्नी उर्फ जोर्ज के व्दारा अपराध स्वीकारने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियो से पूछताछ की जा रही है जिनसे अन्य कई लूट की घटनाओ के खुलासा होने की संभावना है।





No comments:

Post a Comment