· पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अन्दर नागदा मे किया आरोपियों
को गिरफ्तार।
· घटना मे लूटी गयी हुण्डई एसेन्ट कार व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट
डिजायर कार भी हुई जप्त
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2019- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर दिनांक 02.06.2019
को फरियादी विजय कुमार पिता स्व. आर.जी.गुप्ता उम्र 56 साल
निवासी 1 सेक्टर 2 बी सांकेत नगर इन्दौर द्वारा थाने पर आकर रिपोर्ट लिखायी कि मै
डी.पी.एस.स्कूल राउ में सिनियर चीफ इंजिनियर के पद पर कार्यरत हूँ । भैय्यू उर्फ
साहेबउद्दीन ने डी.पी.एस.स्कूल राऊ मे कन्ट्रक्शन का काम लिया है, जिसमे नाजिम को सेंटिंग का काम दिया था
नाजिम को भैय्यू से सेंटिंग के पैसे लेना है तो नाजिम मेरे पास दो तीन बार आकर
मिला और कहा कि भैय्यू से पैसे लेना है, भैय्यू
पैसा नही दे रहा है तो मैने नाजिम को कहा कि आपसे हमे कोई मतलब नही है और ना ही
आपको डी.पी.एस.स्कूल पैसे देगा । दो चार दिन पहले भी नाजिम उनके साथियों के साथ
मेरे घर निपानिया पर मुझे ढुंढने गये थे लेकिन गार्ड ने नाजिम को व उसके साथियों
को आने से मना कर दिया था । आज दिनांक 02.06.2019 को मै और नीरज मेरी कंपनी की
हुण्डई एसेन्ट कार नं. MP04CC9008
से डी.पी.एस.स्कूल कनाडिया से करीब 09.50 बजे निकले गाडी नीरज चला रहा था कि हम
डी.पी.एस.स्कूल निपानिया से गोयल नगर बंगाली चौराहा पर राजेन्द्रसिंह चौहान से
मिलने गये बाद मै और नीरज बायपास होते हुये डी.पी.एस.स्कूल राऊ आ रहे थे जैसे ही
हम करीबन 11.30 बजे पंजाबी कशिश ढाबा के पास पहुँचे कि पीछे से स्विफ्ट डिजायर कार
से ओव्हर टेक कर नाजिम उसके साथियों के साथ आया और हमारी कार को रोका । नाजिम व
उसका एक साथी उतर कर हमारे पास आया और हमसे कहा कि आप गाडी मे बैठे रहो और हमारे
साथ चलो तो हम दोनो गाडी से नीचे उतर गये तो वह जबरजस्ती हमको गाडी मे बैठाने लगे ,हम नही बैठे तो उनके साथ एक काली शर्ट
पहने लडके के हाथ में एक लीटर की बाटल मे पेट्रोल था जो उसने मेरे उपर डाल दिया और
कहने लगे कि गाडी मे बैठो नही तो जिन्दा जला देगे पर हम गाडी मे नही बैठे तब नाजिम
मेरी कंपनी की हुण्डई एसेन्ट कार नं. MP04CC9008 MP04CC9008 इ.नं. G4EBM231212
चे.नं. MALCG41GR9M20244 रंग सफेद को स्टार्ट कर मेरे से
छीनकर ले गया । और वापिस टर्न कर इन्दौर तरफ भाग गया । फरियादी की रिपोर्ट पर से
थाना राजेन्द्र नगर पर आरोपी नाजिम व अन्य साथियों के विरूद्द अप.क्र. 398/2019
धारा 392 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
दौराने
विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तुरन्त आरोपी नाजिम के निवास की जानकारी एकत्रित
करने व आरोपियान की गिरफ्तारी हेतु दो टीम गठित की गयी । टीम में उप निरी. गोकुल अजनेरिया, प्र.आर. 1033 हरीश
दवे,आर. 3763 कृष्णचंद शर्मा, आर. 3949 रविकान्त को लगाकर आरोपी के मूल निवास
नागदा जिला उज्जैन भेजा गया व दुसरी टीम द्वारा इन्दौर में उसके रिस्तेदारो व परिजनों के घर पर लगातार
दबिश दी गयी । नागदा जिला उज्जैन में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियान (1) नाजिम
पिता फारूख कुरैशी उम्र 29 साल निवासी नागदा जिला उज्जैन(2) याकूब पिता अंसार अली
उम्र 20 साल निवासी नागदा जिला उज्जैन(3)गोलू उर्फ परवेज पिता नवाब निवासी नागदा
जिला उज्जैन(4) एक नाबालिग को गिरफ्तार कर आरोपियान के कब्जे से घटना मे लूटी गयी हुण्डई
एसेन्ट कार नं. MP04CC9008 MP04CC9008
कीमती 400000 रूपये की जप्त की गयी । तथा घटना में प्रयुक्त
एक स्विफ्ट डिजायर कार व अन्य सामग्री जप्त किया गया । आरोपीगण को कल न्यायालय पेश
किया जावेगा ।
उक्त
कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व निर्देशन मेंथाना प्रभारी सुनील
शर्मा, उप निरी0 गोकुल अजनेरिया, प्र.आर. 1033 हरीश दवे,आर. 3763 कृष्णचंद शर्मा,
आर. 3949 रविकान्त की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment