Monday, May 20, 2019

★ एन.आर.आई पति विदेश ले जाकर कर रहा था, अपनी पत्नी को प्रताड़ित।


★ मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की दे रहा था धमकी।

★ नौकरीशुदा पत्नी से, अपने भाई की शादी के लिये 10 लाख रूपयों की मांग कर रहा था आरोपी।

★ व्ही केयर फॉर यू नें योजनाबध्द् तरीके सें,  आरोपी को इंदौर बुलाकर लिया हिरासत में।

★ थाना कनाड़िया में घरेलू हिंसा के तहत आरोपी के विरूद्ध किया गया प्रकरण पंजीबद्ध। 

 इंदौर-  20 मई 2019- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में वी केयर फार यू की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

          फरियादी विवाहित युवती द्वारा ईमेल के माध्यम् सें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को शिकायती आवेदन पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था कि उसका विवाह वर्ष 2013 में राजदीप श्रीवास्तव नामक युवक से हुआ था जोकि मूलतः लखनऊ उत्तर पद्रेश का रहने वाला है। विवाहोपरांत दोनों के मध्य परस्पर लड़ाई झगड़े होने लगे थे जिसमें अनावेदक आवेदिका का पति उसे मारपीट कर डराता धमकाता था तथा 10 लाख रूपयों की मांग करता था। मनमुटाव होने से दोनों अलग अलग रहने लगे थे। युवती मूलतः इंदौर वासी थी अतः पति से अलग होकर वह अपने घर इंदौर आकर रहने लगी थी। शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेते वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा जांच की गई जिसमें यह बता सामने आई कि युवति विवाह पूर्व नोएडा में एक निजी कंपनी में जॉब करती थी जहां पर राजदीप श्रीवास्तव पिता जीबी श्रीवास्तव नामक व्यक्ति भी कंपनी में नौकरी करता था। परस्पर काम करने तथा मेल मिलाप होने से उनके मध्यम दोस्ती हो गई जो समय के साथ धीरे धीरे प्यार में तब्दील हो गई। परिवारों की रजामंदी से उपरोक्त दोनों युवक युवती ने परस्पर विवाह कर लिया इसी दरमियान युवती को नौकरी के लिये अमेरिका से ऑफर आया जहां उसने राजी होकर ज्वाईन कर लिया। युवक भी कुछ समय बाद अमेरिका अपनी पत्नी के पास रहने चला गया जहां उसकी भी नौकरी लग गई। आवेदिका से उसके  पति राजदीप श्रीवास्तव द्वारा तत्समय प्रतिदिन लडाई झगडें कर मारपीट की जाने लगी जिससे वह विदेश में परिवार से अलग रहते हुये मानसिक रूप से कॉफी आहत व परेशान हो चुकी थी। 2017 में युगल दंपत्ति परिवार में शादी समारोह में शामिल होने हेतु अमेरिका से लखनउ उत्तप्रदेश आये थे। जहां युवक ने अपनी पत्नि की मारपीट की व 10 लाख रूपयों की  मांग की। रूपये ना देने पर उसके पति द्वारा आवेदिका को उसके दुधमुंहे बच्चे सहित जान सें मारने की धमकी दी गई।

व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा मामले में गहनता से जांच करते हुये आरोपी को योजनाबद्ध तरीके से पकड़ कर थाना कनाडिया के सुपुर्द किया गया। आरेापी के विरूद्ध घरेलू हिंसा करने के परिपेक्ष्य में थाना कनाड़िया पर अपराध क्रमांक 258/19 धारा 498 ए, 323, 506 भादवि के अन्तर्गत अपराध पंजीबध्द् कर विवेचना में लिया गया है।
       
         आरोपी राजदीप श्रीवास्तव पिता जीबी श्रीवास्तव उम्र 36 साल निवासी 1521-ज्ञ आशियाना लखनउ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा बी ई पास है। आरोपी ने बताया कि वे लोग नौकरी के दौरान प्रेमी युगल थे जिन्होंनें 2013 में शादी की थी। वह भाई की शादी के लिये अपनी पत्नि से 10 लाख रू मांगता था जिसके मना करने पर वह उसे आये दिन पीटता था। आरोपी ने बताया कि पैसे की जरूरत के चलते उसने युवति को जान से मारने के लिये डराया धमकाया था।


No comments:

Post a Comment