Friday, May 10, 2019

एसपीसी के नन्हे कैडेट्‌स भी कर रहे है, लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिये प्रेरित




इन्दौर-दिनांक 08 मई 2019-लोकसभा चुनाव के तहत जिला इन्दौर में 19 मई 2019 को मतदान होना है। इन्दौर शहर के मतदातागण भी देश के लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का भी अधिक से अधिक उपयोग कर, एक समृद्ध एवं सशक्त भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। इसी कोध्यान में रखते हुए, मतदाता जागरूकता के लिये चलाये जा रहे स्वीप एक्टिविटी के तहत कल दिनांक 09.05.19 जीपीओं चौराहे पर  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय मूसाखेड़ी इन्दौर के स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के कैडेट्‌स द्वारा पोस्टर/बैनर के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
            मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिये जागरूक करने के तहत किये जा रहे कार्यक्रमों में स्वीप एक्टिविटी के अन्तर्गत कल डाक विभाग एवं पुलिस विभाग ने मिलकर एक संयुक्त अभियान शुरू किया है। जीपीओ में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा, डाक विभाग की निदेशक सुश्री प्रीति अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, स्कूल की अध्यापिकागण सुश्री राशि परिहार एवं सुश्री रचना जौहरी उपस्थित रही। लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये पोस्टमैन बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है, जिसके तहत उपस्थित सभी अधिकारियों ने एसपीसी के कैडेट्‌स के माध्यम से पोस्टमैन को ब्रांड एम्बेसडर के बैच प्रदान किये गये। अब वे अपनी ड्‌यूटी के साथ घर-घर जाकर, लोगों को मतदान के महत्व के बारें में बताएंगें। इसी तरहशासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय मूसाखेड़ी के शिक्षकगणों के मार्गदर्शन में एसपीसी के कैडेट्‌स ने बैनर व पोस्टरों के माध्यम से निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वाधान में जीपीओं पर आने-जाने वाले लोगों को देश व राष्ट्रहित में मतदान के महत्व को समझाते हुए, अधिक से अधिक मतदान के लिये जागरूक किया गया।








No comments:

Post a Comment