Saturday, May 25, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 25 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती(स्थायी), 28 गिरफ्तारी एवं 118 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मई 2019 को 09 गैर जमानती(स्थायी), 28 गिरफ्तारी एवं 118 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 मई 2019 को 01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, जय पिता मदनलाल गौड़, योगेश पिता लक्ष्मीनारायण पाचोरे, सचिन पिता यशवंत गौड़, सचिन पिता कन्हैयालाल गौड़, नितिन पिता विजय गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1780 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल परिसर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अमर पिता प्रहलाद ठाकुर, रामप्रसाद पिता शोभाजी चौहान, तथाधीरज पिता रमेश चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2019 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाली वाला मैदान पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे मूसाखेड़ी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील कालोनी मूसाखेड़ी इंदौर निवासी नितिन उर्फ नक्का पिता रमेश, कुणाल पिता विनोद निवासी सदर तथा नितिन उर्फ बाबू पिता बलदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 हजार रूपयें कीमत की 308 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आगरा शमशान घाट के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम आगरा निवासी बाबूलाल पिता जवरचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2019 को 02.10 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह रोड़ रेल्वे फाटक से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, विजयश्री नगर थाना एरोड्रम इन्दौर निवासी दिलीप पिता श्रीलाल सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 32 श्रीराम नगर खजराना निवासी रोहित पिता बजेसिंह, ममता कालोनी खजराना निवासी शाहिद पिता शाकिर अली तथा चमार मोहल्ला खजराना निवासी लीला बाई पति रामरतन सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टंकी के पास सुभाष नगर इंदौर निवासी अजीत पिता मोहनलाल कटारिया, 870 कुलकर्णी भट्‌टा निवासी बाबू पिता रंजीत हिरोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2350 रू. कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन पुलिया चौराहे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 104 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी राजेश पिता जगदीश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment