इंदौर- दिनांक-14 अप्रैल- 2019- लोकसभा चुनाव 2019 को शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराने एवं आदतन अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक डीके तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री संतोष सिंह यादव के द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को दृष्टिगत रखते हुए चेकिंग एवं बीट भ्रमण मैं लगे बल को सतत भ्रमण एवं सतर्क रहकर चाकूबाजी की घटनाओं की रोकथाम करने की सख्त हिदायत दी है। आज दिनांक 14 अप्रैल 2019 को बीट भ्रमण में लगे पीएसआई प्रेक्षा मौर्य , प्रधान आरक्षक रण सिंह , आरक्षक संजय राणा को सूचना मिली की समाजवाद नगर का गुंडा दीपक जोशी हाथ में लोहे का छुरा लेकर किसी को मारने के लिए महूनाका देशी कलाली के पास घूम रहा है। इस सूचना पर छत्रीपुरा पुलिस ने महू नाका चौराहा देशी कलाली के पास घेराबंदी कर लिस्टेड गुंडे दीपक पिता सुभाष जोशी उम्र 38 वर्ष निवासी 247/2 समाजवाद नगर इंदौर जिसने पुलिस को देखकर छूरा सहित दौड़ लगा दी पुलिस बल एवं आम जनता की मदद से बदमाश को देशी कलाली के पास दौड़कर घेरकर पकड़ा आरोपी से एक लंबे लोहे के तेज धारदार छुरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाकर न्यायालय पेश किया गया। बाद आरोपी दीपक जोशी को जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम के पीएसआई प्रेक्षा मौर्य सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक रण सिंह ,आरक्षक संजय राणा की भूमिका उल्लेखनीय है।
No comments:
Post a Comment