Monday, March 11, 2019

पांच साल से फरार स्थायी वारंटी लुटेरा, अवैध पिस्टल के साथ क्षिप्रा पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर- 11 मार्च 2019- शहर में   लूट एवं डकेती की वारदातो, अवैध हथियार रखने वाले एवं फरार आरोपियो की पातारसी कर धरपकड हेतु कार्यवाही करने के  निर्देश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा दिये गये है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज वर्मा  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा द्वारा एस.डी.ओ.पी. सांवेर एवं थाना प्रभारी क्षिप्रा मोहन सिंह जाट को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे ।
      थाना प्रभारी क्षिप्रा के नेतृत्व में टीम द्वारा डकाच्या स्थित आहता चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से पिस्टल बरामद की जिसे मोके पर  पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उक्तआरोपी  विनोद उर्फ ईनोद पिता नन्दु खान निवासी ग्राम गो- गाँव तहसिल कसरावद जिला खरगोन,  थाना क्षिप्रा के अपराध क्रमांक 228/16 धारा 394,341 भादवि में पिछले पांच वर्ष से फरार चल रहा था । फरार आरोपी  की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। उक्त  टीम द्वारा अत्यन्त लगन एवं मेहनत से कार्यवाही करते हुए, आरोपी को आज दिनांक 11/03/2019  को गिरफ्तार किया गया है।
    उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री  मोहन जाट के निर्देशन में स उ नि यदुवंशी  प्र.आर. 2321 देवीसिंह एवं आर. 3658 धीरज ठाकुर आरक्षक 3632 ऋषभ की  सराहनीय भूमीका रही ।



No comments:

Post a Comment