इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 04 मार्र्च 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
18
आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04
मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18
आदतन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्र्च 2019 को 03
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04
मार्र्च 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेस्टीज कॉलेज की दीवाल की आढ मे से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नितेश उर्फ राजा पिता मदनलाल मालविय,
मनीष
पिता जगदीश शर्मा, शकंरलाल पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 1430 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04
मार्र्च 2019 को 23.40 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गोविंद नाई की दुकान के पास ममता कालोनीइन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अब्दुल रशीद
पिता अब्दुल कादर, अमजद पिता अब्दुल वहाब को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 350 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 मार्र्च 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया शिव मंदिर के पीछे इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राहुल पिता कैलाश चौहान, सुनील
पिता नागुजी सोलंकी और ताराचंद्र पिता मन्नु डावर, सरदार पिता
राधेश्याम, नारायण पिता चंदाजी सिलावट को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 1545 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 मार्र्च 2019 को 22.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अकोला नरसिंह होम के पास
परदेशीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 282/11
लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता मोहनलाल प्रजापत को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 210 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरणपंजीबद्ध कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2019- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 04
मार्र्च 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर साटा मंडी कचरा पेटी के पास बक्शी गली इन्दौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राहित पिता दुर्गाप्रसाद खटीक और
विक्की पिता तेजसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 मार्र्च 2019 कों 21.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 282/11 लाल गली
परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 282/11
लाल गली परदेशीपुरा निवासी मुकेश पिता चुन्नीलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 मार्र्च 2019 कों 13.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्तन फैक्ट्री के पीछे इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मुकेश पिता जगन धीमान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगरद्वारा कल दिनांक 04 मार्र्च 2019 कों 14.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमेली देवी स्कुल के पास केसरबाग
रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 336 सेटे लाइट सिप
मुंडी रोड इन्दौर निवासी मुकेश पिता कैलाश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 14950 रूपयें कीमत की 20 बोतल अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 मार्र्च 2019 कों 14.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका ढाबे के सामनें चोरल इन्दौर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाईग्राम इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता
मांगीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 04
मार्र्च 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, आईडीबीआई बैंक के सामनें नंदलालपुरा निवासी
रोहित पितादुर्गाप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 04 मार्र्च 2019 को 23.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शाप के सामनें से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, चंदु खेडी नीलगंगा उज्जैन निवासी श्याम
पिता रामदुलारें चंदु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 मार्र्च 2019 को 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी ग्राउंड के परदेशीपुरा
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुशील पिता दीपचंद्र जाटव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 मार्च 2019-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04
मार्च 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सिरपुर तालाब की पाल पर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का
सेवनकरते हुए मिलें, 506 गांधीनगर इंदौर निवासी करण पिता संतोष सोलंकी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment