इंदौर-
दिनांक 10 मार्च 2019- शहर
में अपराध नियत्रंण हेतु फरार अपराधियों व वारंटियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी
कार्यवाही के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा
इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही
करते हुए, पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा लम्बे समय
से फरार 8 हजार रू. के ईनामी स्थायी वारंटी को
पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस
थाना क्षिप्रा के अपराध क्रं. 401/18 धारा 34(2) व 49 (क)
आबकारी एक्ट के तहत आरोपी दुरूक सिंह पिता प्रताप सिंह ठाकुर निवासी गंगाघाटी गारी
पिपल्या थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर, अवैध
शराब का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी की लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसकी
गिरफ्तारी हेतु 8000 रू. का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी
के विरूद्ध माननीय न्यायालय देपालपुर द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपी
को पकड़ने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन
आरोपी गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था, जिसको
पकड़ने में आज पुलिस को सफलता हाथ लगी। आज दिनांक 10.03.19
कोपुलिस थाना क्षिप्रा की मांगलिया चौकी की टीम ने आरोपी दुरूक सिंह पिता प्रताप
सिंह ठाकुर को पकड़ा गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा
रही है।
No comments:
Post a Comment