इन्दौर-दिनांक
12 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 258 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
50
आदतन व 63 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 12 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11
मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 50
आदतन व 63 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
22
गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी एवं 182
जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 12 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 22
गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी एवं 182 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 मार्च 2019- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11
मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिंक
सिटी के पीछे गार्डन मे निरजंनपुर गांव और न्यु लोहा मंडी खाली मैदान मे से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुरज पिता
इंद्रजीत बिजौरे, सुनील पिता सुरेश ठाकुर, अजय पिता
बाबूलाल यादव, राहूल पिता भवंरसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 500 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 17.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा अहिरवार धर्मशाला
के पास से सट्टे कीगतिविधियों मे लिप्त मिलें, 429 पाटनीपुरा
निवासी राजेश पिता नारायण अहीरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 650
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 23.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मंसुर, आशिक
पिता सत्तार शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 480
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 23.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका के पास ट्युबलाईट के
नीचें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पकंज
पिता लोकेंद्र प्रजापति, अक्षय पिता हीरालाल भवंर, दीप
पिता हरिसिंह नायक, आकाश पिता कन्हैय्यालाल वर्मा, ब्रजेश
पिता तुलसीराम, प्रदीप पिता रामचंद्र, राहूल पिता
सिताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 1450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 23.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर नई बस्ती का मैदान लिम्बोदी इन्दौर
से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, निलेश पिता शकंर
धांडे, राजन पिता करणसिंह, विनय पिता नाथुसिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 2000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 16.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी मंदिर के पीछे तेजाजी चौक
से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 50 हिम्मत नगर
पालदा निवासी सुरेश पिता चम्पालाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 420 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 21.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दलिया पट््टी के पास मल्हारगंज
से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 32/2 दलिया पटटी
मल्हारगंज निवासी संतोष पिता मोहनलाल कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 20.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परिहार कालोनी राधाकृष्ण मंदिर के
पास सेसट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 31 परिहार कालोनी
निवासी अजय पिता घनश्याम तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 11
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 मार्च 2019- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों 21.25 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, 65 श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर निवासी अजय पिता
धीसालाल चितावलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों 23.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रीज के नीचें से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, सर्वहारा नगर इंदौर निवासी विकास पिता
गणेश बैस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचनाके आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 590/17 मेघदुत नगर इंदौर निवासी रोशन पिता
मातादीन जोशी और 132/3 मेघदुत नगर निवासी नवीन पिता प्रभाकर पालवें
और इंद्र नगर स्टेशन रोड निवासी सचिन पिता यशवंत खनगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों 21.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलावली चांदा इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, इंद्र नगर स्टेशन रोड इंदौर निवासी
सचिन पिता यशवंत खगनार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000
रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों 21.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कुल के पास वाली गोया रोड
खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 524 सुपारी वाली
गली जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी सलमान पिता सलीम शेख को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों22.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विद्युत मंडल कार्यालय के पास
मालवा मिल की पक्की चाल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 176 नई
जीवन की फेल जिला इंदौर निवासी शकंर उर्फ गोलू उर्फ लल्ला पिता भास्कर सोनकामडे को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों 12.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रमा इंग्लें गली पैलेस ऋषि पैलेस
कालेज से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रमा इंग्लें गली
पैलेस ऋषि पैलेस कालेज निवासी विकास उर्फ विक्की पिता कमल बसौड को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 16
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों 12.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीतला माता मंदिर के पास सारवन
मोहल्ला मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 3190 सारवन मोहल्ला
इंदौर निवासी राजू पिता रामसिंह भाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों 20.30बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आगरा आकासौदा के बीच पुलिया के पास से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम आकासौदा के बीच पुलिया के पास
निवासी बाबूलाल पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 मार्च 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 11
मार्र्च 2019 कों 23.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल राधाकृष्ण मंदिर के सामने सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 318/2 नेहरू नगर इंदौर निवासी अंकित पिता
मूलचंद प्रजापति को पकडा गया।
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों 01.55 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बड़वानी प्लाजा वाईन शॉप के सामने सार्वजनिक स्थान पर
शराब का सेवन करते हुए मिलें, सत्यम विहार कालोनी आस्था टॉकिज के
पीछे इंदौर निवासी पीयुष कुमार पिता सुशील कुमार तथा कान्हा अपार्टमेंट गिरधर नगर
इंदौरनिवासी अरूणाभ पिता अरूण चौधरी को पकडा गया।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों 22.35
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथीपाला मेन रोड़ सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, जैन मिठाई भण्डार मोती तबेला इंदौर
निवासी शशीरंजन पिता राजकुमार चौधरी, मोती तबेला चांद शाह दरगाह के पास
इंदौर निवासी देवा पिता अशोक पाटिल को पकडा गया।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 कों 12.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाय की दुकान की टापरी ग्राम
गुलावट़ सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, स्मृति नगर
एरोड्रम इंदौर निवासी अशोक पिता नंदलालजी तथा 295 अराधना नगर
इंदौर निवासी अशोक पिता विक्रमराव को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित
21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 मार्च 2019-पुलिस थाना तुकोगंज़ द्वारा कल दिनांक 11
मार्र्च 2019 को 22.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर धोबी घाट के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमतेंहुए मिलें,
34
न्यू पलासिया हरिजन कालोनी इंदौर निवासी मोना उर्फ अविनाश पिता अशोक गोडाने को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 19.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर दाल मिल के पीछे साजन नगर
नवलखा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, यहीं के रहने
वाले महेश उर्फ शेट्टी उर्फ बबलू पिता मोहन डूडवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 11.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर एवं बैरवा धर्मशाला के
पास नेहरू नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 252 संजय गांधी नगर
इंदौर निवासी अभिषेक पिता बिरजू सरोज तथा 187 सोमनाथ की जूनी
चाल इंदौर निवासी बबलू पिता अशोक भगवानिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें,सांईबाग कालोनी खजराना इंदौर निवासी हमीद पिता
एकबाल खान, ग्राम कालूखेड़ा थाना कोतवाली जिला धार निवासी
अरूण पिता प्रतापसिंह, 249 चंदन नगर सेक्टर ए इंदौर निवासी
मो.वकार पिता यासीन कुरैशी, 169 पंचम की फेल एमआईजी इंदौर निवासी
राहुल उर्फ रिंकू पिता अजय मेहरा तथा चंदन नगर इंदौर निवासी भूरा पिता बाबू खान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, कुम्हार मोहल्ला परदेशीपुरा इंदौर निवासी शेखर
पिता कृष्णा जाटव, गफ्फार पिता जफार, बाबू खां पिता
मंगल खां, 192 नई जीवन की फेल इंदौर निवासी सचिन पिता संजय
थोरवे तथा 12/11 परदेशीपुरा इंदौर निवासी योगेश पिता लेखराज को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन अवैध चाकू जप्त किये गये।
पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 23.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काउन्टी वाक कालोनी गेट के सामने
झलारिया़ से अवैध हथियार लेकरघूमतें हुए मिलें, ग्राम रतनपुरा
अमझेरा जिला धार निवासी नूरसिंह पिता मिश्रीलाल कल्लारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 12.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवमंदिर के सामने मूसाखेड़ी़ से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शिवनगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी विनोद
पिता कैलाश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 19.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन चौराहा से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 144/7 फिरोज गांधी नगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी
राहुल पिता रामस्वरूप मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 19.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब दुकान अहाता ए.बी.
रोड़ डकाच्या से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम दोगांव
थाना कसरावद जिला खरगोन निवासी विनोद पिता नन्नू वर्मा को पकडा गया।पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 14.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर तिराहा से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 21 दिग्विजय नगर इंदौर निवासी निखिल उर्फ
माडल पिता मुन्नालाल उर्फ ओमप्रकाश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध देशी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्र्च 2019 को 12.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम सब्जी मण्डी से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ए-63 बुद्ध नगर
इंदौर निवासी बादल पिता प्रेमचंद गोयल तथा एफ-42 बुद्ध नगर इंदौर निवासी शुभम पिता प्रताप वानखेड़े को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 मार्च 2019-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
11 मार्च 2019 को 18.40 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना केआधार पर साउथ गाडरा खेड़ी से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते
हुए मिलें, 228 साउथ गाडराखेड़ी इंदौर निवासी बलराम पिता लाखन
ठाकुर तथा 222/2 साउथ गाडराखेड़ी इंदौर निवासी बाबू उर्फ विजय
पिता रामकिशन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2019 को 16.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास से अवैध
मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 38 गंगानगर इंदौर
निवासी लक्की पिता जुगलकिशोर सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन
किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2019 को 12.25
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी के पास खाली मैदान से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, खजराना इंदौर
निवासी मो. फरीद मंसूरी पिता अब्दुल हमीद मंसूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2019 को 12.35
बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरंजनपुर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 627 बीएस-2 कृष्णबाग
कालोनी इन्दौर रूपेश पिता कृष्णकांत जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment