Thursday, March 28, 2019

· बाऊण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले गुण्डों की अब खैर नहीं । · शर्तों का उल्लंघन करने पर कुख्यात गुण्डे रूपचंद्र उर्फ बच्चा को,थाना भँवरकुंआ पुलिस द्वारा 05 माह के लिए भेजा जेल ।



इंदौर- 28 मार्च 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का उल्लंघन करने वालों अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे , जिससे आपराधिक गतिविधियो पर नियंत्रण रखा जा सके । तत्संबंध मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री के.सी. मालवीय द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआँ संजय शुक्ला को बाऊण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था ।
           थाना भँवरकुआँ क्षेत्र के कुख्यात आदतन अपराधी रूपचंद्र उर्फ बच्चा पिता शिवप्रसाद उम्र 42 साल नि. हम्माल कालोनी इंदौर जिसके विरूद्ध थाना भँवरकुआँ मे पूर्व से 22 अपराध दर्ज है । आगामी लोकसभा चुनाव व होली के त्यौहार के मद्देनजर उक्त आदतन अपराधी के विरूद्ध धारा 107,116(3) जा.फौ. की कार्यवाही की गई थी जिसमें बदमाश को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जूनी इंदौर द्वारा दिनांक 15.02.2019 से 6 माह के लिए सदाचार का पालन करने के लिए बाऊण्ड ओव्हर किया था , परंतु उक्त बदमाश रूपचंद्र उर्फ बच्चा द्वारा वाऊण्ड ओव्हर की शर्तों का उल्लंघन कर दिनांक 12.03.19 को फरियादिया दीपा के साथ मारपीट कर पुनः आपराधिक कृत्य किया गया । बदमाश के विरूद्ध बाऊण्ड ओव्हर की शर्तों के उल्लंघन पर उसके विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर धारा 122 जा.फौ. के अंतर्गत सिलसिला क्र. 01/2019 एसडीएम जूनी इंदौर श्री शाश्वत शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया था , जिसका परीक्षण कर एसडीएम द्वारा कुख्यात बदमाश को बाऊण्ड ओव्हर उल्लंघन की शेष अवधि 05 माह अर्थात अब से दिनांक 15.08.2019 तक के लिए जेल भेजने का आदेश पारित किया गया । जिसके पालन मे उक्त बदमाश को आज दिनांक 28.03.19 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
           उक्त कार्य मे थाना प्रभारी संजय शुक्ला व सउनि. रविराज सिंह, आर. 237 श्याम  का सराहनीय योगदान रहा  


No comments:

Post a Comment