पकड़ाये आरोपीगण
निकलें शातिर चोर, जिनके कब्जे से चोरी के 22
मोबाइल व चोरी की एक एक्टिवा भी हुई बरामद।
इन्दौर-दिनांक
06 मार्च 2019- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण
हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में की जा
रही कार्यवाही के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. यूसुफ
कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन
में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती ज्योति उमठ के नेतृत्व में थाना
संयोगितागंज द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट की
योजना बनाते हुए 4 बदमाशों को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ करने पर,
नेमावर
रोड़ लाल रंग के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाना बताया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 3 दोपहिया वाहन मिलेंजिनमें एक एक्टिवा गाड़ी चोरी की होना पायी गयी
तथा 8 मोबाइल, 2 चाकू, 1 सरिया,
1
पाईप मौके से प्राप्त हुए।
आरोपियों ने पूछताछ पर अपना नाम-
1. अयान पिता अब्दुल हमीद खान उम्र 18
साल निवासी अंकीलराज दवाखाना के सामने आजाद नगर इन्दौर।
2. रेहान पिता मो. निसार अंसारी उम्र 18
साल निवासी शेख अलीम पार्षद की गली आजाद नगर इंदौर।
3. अरबाज पिता मकसूद शेख उम्र 19
साल निवासी शेख अलीम पार्षद की गली आजाद नगर इंदौर।
4. ताहिर पिता शहजाद खान उम्र 19
साल निवासी वाटर पंप के सामने आजाद नगर इंदौर।
पांचवा आरोपी साहिल निवासी देवास फरार हो गया
है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ करने
पर इनके पास से चोरी व लोगों से छीने गये 22 मोबाईल मिलें,
जो
इन्होने शहर के भंवरकुआं, ट्रांसपोर्ट नगर, नवलखा,
चड़ियाघर,
साजन
नगर से लोगों से छीनना बताया। आरोपीगणों ने बताया कि वो अपनी गाड़िया बदल बदलकर
सूने व अंधेरे रास्तों पर अकेले लोगों से मोबाइल झपटकर भाग जाते थे। सभी आरोपीगण
आजाद नगर के ही रहने वाले है, जिनमें से दो पेंटर का काम करते है। ये
लोग बाल कलर कर,मोटर सायकलों पर घूमने, अय्याशी करने व
नशा करने के आदि है, जिसके लिये ही इन वारदातों को अंजाम देते थे।
आरोपियों द्वारा की गयी वारदतों में
थाने के अप. क्रं. 101/19 धारा 382 भादवि, अप.
क्रं. 102/19 धारा 379 भादवि, अप.
क्रं. 103/19 धारा 399/402 भादवि व 25
आर्म्स एक्ट के पाये गये है। आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की एक्टिवा गाड़ी सहित 3
दोपहिया वाहन, 2 खटकेदार चाकू तथा लगभग 5 लाख रू. कीमत
के 22 मोबाईल (जिनमें 1-नोकिया, 2-हॉनर, 1-कूलपेड,
1-रियलमी,
2-एचटीसी,
4-सेमसंग,
2-मोटोरोला,
1-ओपो,
1-जिओनी,
1-एमआई,
2-माइक्रोमैक्स,
3-वीवो,
1-एसएस
शामिल है।) बरामद किये गये। पुलिस द्वारा इनके फरियादियों व विभिन्न थाना
क्षेत्रार्न्गत अपराध के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। अपराधियों से अन्य वारदातों व मोबाइल आदि के
संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त
सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सुबोध श्रोत्रिय, उनि
रवि बट्टी, सउनि अमरजीत सिंह राठौर, आर. 3605
नागेन्द्र सिंह, आर. 1804 यशवंत, आर.
93 संजय तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment