इन्दौर-दिनांक
04 फरवरी 2019- लोगों में यातायात नियमों के प्रति
जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज दिनांक 4.02.19 को इन्दौर
यातायात पुलिस द्वारा 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जिला पुलिस
लाईन इन्दौर में किया गया। उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुखय अतिथि
माननीय मंत्री, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवक
कल्याण विभाग म.प्र. शासन श्री जीतू पटवारी, विधायक देपालपुर
इन्दौर श्री विशाल पटेल, अति. पुलिस महानिदेशक श्री मिलिन्द
कानस्कर, कलेक्टर इन्दौर श्री लोकेश कुमार जाटव, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व/पश्चिम इन्दौर सहित अन्य पुलिस
अधिकारीगण व गणमान्य नागरिकगण व स्कूलों के बच्चें उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर देवी
अहिल्या स्कूल के छात्र-छात्राओं (आर.आई.ग्रुप) द्वारा यातायात गान प्रस्तुत किया
गया। इस अवसर पर डीआईजी इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने अपने उद्बोधन में
बताया कि इन्दौरयातायात पुलिस के प्रयासों से जिला इन्दौर के अधिक दुर्घटनाओं वाले
स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित कर विस्तृत अध्ययन कर, टे्रफिक
इंजिनियरिंग से संबंधित कमियों को दूर किया गया, जिससे सड़क
दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मृत्यु में कमी आयी है, जिसके कारण ही
देश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु को नियंत्रित करने में इन्दौर पुलिस
को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके लिये शहरी विकास मंत्रालय नई
दिल्ली द्वारा ट्रॉफी दी गयी। इन्दौर पुलिस इसी दिशा में और बेहतर परिणाम लाने के
लिये पूरी मेहनत के साथ कार्य कर रही हैं। लोगों में यातायात नियमों के प्रति
जागरूकता लाने के लिये डीआईजी इन्दौर द्वारा यातायात विषय को स्कूल व कॉलेज की
शिक्षा में शामिल करने के लिये मान. उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी जी से
अनुरोध किया गया।
माननीय मुखय अतिथि श्री जीतू पटवारी जी
द्वारा अपने उद्बोधन में आम जनता से सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का
पालन करने की अपील की साथ ही यातायात विषय को स्कूल व महाविघालय शिक्षा के पाठ्यक्रम
में शामिल करने के प्रस्ताव की सराहना करते हुए, इसके लिये
आवश्यक कार्यवाही करने काआश्वासन भी दिया गया।
इसके पश्चात उन्होने ने हेलमेट के प्रति जागरूकता हेतु मोटर सायकल हेलमेट
रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यातायात रथ एवं एलईडी वैन को एडीजी श्री
मिलिन्द कानस्कर द्वारा रवाना किया गया।
दिनांक 4 फरवरी से 10
फरवरी
2019 तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान इन्दौर यातायात पुलिस
द्वारा आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न
कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा, जिसमें - हेलमेट रैली, नुक्कड़
नाटक, यातायात फिल्म प्रदर्शन, ड्रायविंग टे्रनिंग कैम्प, ड्रायवरों
का नेत्र परीक्षण, स्कूली बच्चों हेतु चित्रकला, वाद-विवाद
प्रतियोगिता, ट्रेफिक साहित्य वितरण, यातायात रथ के
माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार करना, सेम्युलेटर प्रशिक्षण एवं सेफ्टी
राईडिंग ब्रोशर वितरण कार्यक्रम, वैन/मैजिक ड्रायवर ट्रेनिंग, रेडियों
मिर्ची के माध्यम से यातायात नियमों की जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार आदि कार्यक्रम
आयोजित किये जायेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों
के प्रति जागरूक किया जायेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली
मृत्युओं में कमी लायी जा सकें।
No comments:
Post a Comment