Thursday, January 17, 2019

श्रीराम निराश्रित आश्रम सदस्य तथा स्कूल संचालक ही, वाटसएप पर कर रहा था महिला को अनर्गल मैसेज। · अज्ञात नंबर से मैसेज कर बना रहा था महिला पर बात करने का दबाव · मनचले स्कूल संचालक को, व्ही.केयर.फॉर.यू ने लिया गिरफ्त मे।


·        
इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2019- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                                व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में थाना परदेशीपुरा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका नंदिनी (परिवर्तित नाम)  द्वारा शिकायत की गई थी कि आवेदिका के मोबाईल नंबर पर अज्ञात नंबर से अनर्गल मैसेज कर परेशान किया जा रहा है। लगभग 03 माह से आवेदिका को अज्ञात नंबर से दोस्ती करने, बात करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिसका विरोध करने पर आवेदिका को उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकाया जा रहा है।
 उपरोक्त शिकायत की जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आवेदिका तथा आरोपी कमल अग्रवाल दोनों पूर्व परिचित है। आवेदिका पूर्व मे आरोपी कमल के स्कूल मे शिक्षक के पद पर कार्य करती थी। आरोपी कमल द्वारा आवेदिका का मोबाईल नंबर स्कूल मे कार्यरत शिक्षकों द्वारा बनाये गये वाटसएप ग्रुप से निकालेगये जिसके पश्चात आरोपी कमल द्वारा आवेदिका के नंबर पर मैसेज कर दोस्ती करने व बात करने के मैसेज किये गये। आवेदिका द्वारा किसी प्रकार कोई रिप्लाय नही देने पर लगातार आवेदिका को वाटसएप पर मैसेज कर परेशान कर रहा था। आवेदिका ने लगभग 01 वर्ष पूर्व ही आरोपी कमल के स्कूल से नौकरी छोड दी थी।
फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को अनर्गल मैसेज करने तथा आवेदिका को धमकाने केपरिपेक्ष्य में अनावेदक कमल अग्रवाल पिता कल्याणमल अग्रवाल उम्र 45 साल निवासी 131 अनुराग नगर इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा पुलिस के सुपुर्द किया गया।
आरोपी कमल ने पूछताछ मे बताया कि वह ग्रेजुएट है तथा वर्तमान मे प्राईवेट स्कुल मे शिक्षक के पद पर कार्यरत है। आवेदिका को लगभग 01 साल से जानता है। आवेदिका पूर्व मे कमल के स्कुल मे ही नौकरी करती थी । दोनो की आपस मे बातचीत होती रहती थी। पूर्व मे किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक प्रकरण नही है। आवेदिका से संपर्क करने हेतु लगातार आवेदिका को मैसेज किये जिसके चलते आवेदिका ने शिकायत दर्ज करवाई।



No comments:

Post a Comment