Sunday, January 20, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 48 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 20 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 48 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जनवरी 2019 को 05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जनवरी 2019-      पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2019 को 19.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काजी की चाल सुलभ काम्पलेक्स के पास से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अजय पिता प्रकाश जरिया, शाहरूख पिता अकरम, मुकुल पिता प्रेमनारायण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इने कब्जें से 4500 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जनवरी 2019- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2019 कों 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिंग रोड प्रतिक्षा ढाबें के पास खाली प्लाट इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 113 महादेव नगर इन्दौर निवासी संतोष पिता भीमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2019 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग शमशान के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 233 कुलकर्णी का भट्‌टा परदेशीपुरा निवासी राहुल पिता प्रहलाद सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2019 को 14.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नालें के पास भोई मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1972 भोई मोहल्ला मंहू निवासी मुन्ना उर्फ शंशीकांत पिता लेखराज वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2019को 19.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नट बोल्ट चौराहा के पास एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रूचि सोया कम्पनी क्वाटर महादेव साहार मांगलिया निवासी जगतसिंह पिता पंचूलाल गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जनवरी 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोटु महराज की चाल नालें के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 656 गोटु महराज की चाल निवासी   राजेश पिता हंसराज बडगुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2019 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदिनाथ जैन धर्मशाला के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 151/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी अमन पिता सुरेश गौहर को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2019 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा हनुमान मंदिर के सामनें मेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, राम रहीम कालोनी राऊ निवासी चैन पिता गजपालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
                 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जनवरी 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी हनुमान मंदिर के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 62/2 फिरोज गांधी नगर निवासी जितेंद्र पिता मन्नालाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment