·
इन्दौर-दिनांक
16 जनवरी 2019-शहर
में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतू, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर में चोरी, लूट/
डकैती जैसी वारदातों पर अंकुश लगानें के लिये प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा
एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1
श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना भंवरकुआं द्वारा डकैती क योजना बनातें हुये 05
आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र
में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर
पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री के.सी. मालवीय द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय
कर अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिये गंभीरतापूर्वक कार्यवाही
करने के लिये, थाना प्रभारी भंवरकुआं व टीम को
निर्देशित किया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को 15 व 16.01.19 के
दरमियान रात्रि में मुखबिरके माध्यम से सूचना मिलीं कि, पालदा
औघोगिक क्षेत्र नेमावर रोड़ स्थित कुछ अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने
की योजना बना रहे है, जिनकी पास में कार नं. एमपी-9/सीएस-7115 भी
खड़ी है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए मुखबिर द्वारा
बतायें हुये स्थान पर पहुचें, तो वहां पर कुछ लोग हथियारों से लैस
होकर पेट्राल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी
कर आरोपियों 1. राहुल पिता हरिसिंह परमार उम्र 25
वर्ष निवासी कनासिया थाना मक्सी जिला उज्जैन, 2. राजू
पिता बंसतीलाल करेलिया उम्र 38 वर्ष निवासी बजरंग कालोनी तराना
उज्जैन, 3. लखन पिता भंवरलाल चौहान उम्र 24
वर्ष निवासी इंद्रा कालोनी तराना जिला उज्जैन, 4. राजेश
पिता जगदीश परमार उम्र 21 वर्ष निवासी कनासिया जिला उज्जैन तथा 5. अशोक
पिता नन्नूलाल सैनी उम्र 32 निवासी सिंरोज जिला विदिशा को पकड़ा
गया। आरोपी राहुल के कब्जे से कार क्र. एमपी-9/सीएस-7115
तथा अन्य के कब्जे से एक नकली पिस्टल, एक
धारदार चाकू, एक धारदार धारिया तथा एक लोहे की टामी
जप्त की गयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके
विरूद्ध धारा 399,402 भादवि एवं 25आर्म्स
एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में
पूछताछ की जा रही है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआ श्री
संजय शुक्ला, उनि चैनसिंह चौहान, उनि
बी.के. रघुवंशी, प्रआर. देवेन्द्र, आर.
धर्मेन्द्र, आर. नरेन्द्र, आर.
मोहन तथा आर. श्याम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment